img-fluid

हल्ला गाड़ी नहीं रोकने पर दुर्गा नगर में निगमकर्मियों का विवाद

July 11, 2023

  • ड्राइवर की कॉलर पकड़ी, काफी देर तक चलता रहा विवाद, निगम के अधिकारी पहुंचे, अभद्रता करने वाले पर स्पॉट फाइन

इंदौर (Indore)। दुर्गानगर में कल हल्ला गाड़ी नहीं रोकने के विवाद में रहवासी द्वारा ड्राइवर की कॉलर पकडऩे के मामले को लेकर हंगामा हो गया। विवाद के चलते निगम के कई अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। बाद में रहवासी द्वारा माफी मांगने के बाद उस पर एक हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया गया। वहां आसपास की कई दुकानों पर भी स्पॉट फाइन किए गए।


कल दुर्गानगर में निगम की हल्ला गाड़ी का ड्राइवर देवकरण घर-घर से कचरा लेने के लिए पहुंचा था। इस दौरान दुर्गानगर चौराहे के समीप कुछ घरों के वहां से उसने चौराहे के चलते गाड़ी आगे बढ़ा दी, ताकि यातायात प्रभावित न हो। इसी बात पर एक-दो रहवासियों का उससे विवाद हो गया। एक रहवासी ने विवाद के दौरान ड्राइवर की कॉलर पकड़ ली तो मामला ज्यादा बढ़ गया। हल्ला गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर ने निगम के बड़े अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। इसी दौरान विवाद और बढ़ गया। बाद में संबंधित के खिलाफ एफआईआर की बात कही गई तो रहवासी ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली और निगम के अधिकारियों के निर्देश पर उसके खिलाफ एक हजार का स्पॉट फाइन किया गया। इसके साथ ही सीएसआई भारत करोसिया और उनकी टीम ने 60 फीट रोड स्थित येवले चाय शॉप और अन्य दुकानों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की। दुकानों के बाहर कचरा पड़ा था।

Share:

17 जुलाई को शहर में मनेगा हरियाली महोत्सव

Tue Jul 11 , 2023
विभिन्न स्थानों पर लगाएंगे एक लाख पौधे, आज महोत्सव को लेकर रहवासी और सामाजिक संगठनों की बैठक इंदौर (Indore)। नगर निगम द्वारा शहर में 17 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर हरियाली महोत्सव मनाया जाएगा, जिसके तहत स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर कॉलेज और व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठन, रहवासी संघ की मदद से विभिन्न स्थानों पर एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved