पटना । बिहार (Bihar) में बुधवार को अटल जयंती समारोह (Atal Jayanti Celebrations) के मौके पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ की ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ वाली लाइन पर बवाल हो गया. विपक्ष इसे लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस और आरजेडी प्रमुख लालू यादव (RJD chief Lalu Yadav) ने कार्यक्रम का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.
कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछा सवाल
कांग्रेस ने गुरुवार को पहले एक अखबार की कटिंग ट्वीट की और लिखा, ‘पटना में अटल जी की जयंती पर सरकार ने ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम रखा. इसमें लोक गायिका देवी ने जैसे ही गांधी जी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाया, सामने बैठे बीजेपी के नेताओं ने हंगामा काट दिया. लोक गायिका को गांधी जी का भजन गाने के लिए माफी मंगवाई गई. गांधी जी को लेकर आरएसएस-बीजेपी के लोगों में कितनी नफरत भरी है, ये घटना उसकी बानगी है. गोडसे की विचारधारा के लोग गांधी जी का सम्मान नहीं कर सकते. लेकिन वे याद रखें.. ये देश गोडसे नहीं, गांधी जी की विचारधारा से चलेगा.’
इसके बाद कांग्रेस ने कार्यक्रम का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नरेंद्र मोदी जी, ये वीडियो देखिए. आपकी पार्टी के नेता जो आपको अपना आदर्श मानते हैं, उन्हें गांधी जी से कितनी चिढ़ है. क्या आप इन्हें भी ‘दिल से माफ’ नहीं कर पाएंगे?’
‘दुनिया को दिखाने के लिए बापू को फूल चढ़ाते हैं’
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया. ‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम’ उनसे नहीं सुना गया. दुनिया को दिखाने के लिए बापू को फूल चढ़ाते हैं लेकिन असल में उनके प्रति कोई आदर नहीं है. दिखावे के लिए बाबासाहेब अंबेडकर का नाम लेते हैं, लेकिन असल में उनका अपमान करते हैं. भाजपा को हमारी सहिष्णु और समावेशी संस्कृति-परंपरा से इतनी नफरत है कि वे हमारे महापुरुषों को बार-बार अपमानित करते हैं.’
लालू यादव ने भी साधा निशाना
कांग्रेस के बाद आरजेडी के मुखिया लालू यादव ने भी इसे लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘संघियों और भाजपाइयों को ‘जय सियाराम, जय सीताराम’ के नाम और नारे से शुरू ही नफरत है क्योंकि उसमें माता सीता का जयकारा है. ये लोग शुरू से ही महिला विरोधी हैं और ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ आधी आबादी महिलाओं का भी अपमान करते हैं.’
लालू यादव ने कहा, ‘गायिका देवी ने कल कार्यक्रम में बापू के नाम पर निर्मित सभागार में बापू का भजन गाकर उसने ‘सीताराम’ बोल दिया तो टुच्चे भाजपाइयों ने माइक पर उससे माफी मंगवाई और माता सीता के जय सीताराम की बजाय जय श्रीराम के नारे लगवाए. ये संघी ‘सीता माता’ सहित महिलाओं का अपमान क्यों करते है?’
गायिका देवी को मांगनी पड़ी माफी
दरअसल पटना में बुधवार को अटल जयंती के मौके पर बापू सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान भोजपुरी गायिका देवी ने मंच से महात्मा गांधी का प्रिय भजन, ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाया. इस भजन की एक लाइन ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ पर बवाल हो गया. सभागार में मौजूद लोगों ने उनका इतना विरोध किया कि उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved