बेटे की फीस मांगने पर भडक़े… जान से मारने तक की दी धमकी… प्रिंसिपल ने लिखा कड़ा पत्र… एफआईआर दर्ज कराने की भी चेतावनी
इंदौर। कुलीनों का डेली कॉलेज (Daly College) एक बार फिर चर्चा में है। धार महाराज हेमेन्द्रसिंह पंवार (Dhar Maharaj Hemendra Singh Panwar) पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे की बकाया फीस (Dues Fee) जमा करवाने के संबंध में कॉलेज के हाउस मास्टर (House Master) द्वारा किए गए फोन के बाद अभद्रता और गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी।
धार महाराज के पुत्र पृथमेश्वर सिंह कक्षा 8 में डेली कॉलेज (Daly College) स्टूडेंट हैं। उनकी बकाया फीस (Dues Fee) को लेकर हाउस मास्टर सीजो मैथ्यू (Sijo Mathew) ने उन्हें फोन किया तो वे भडक़ उठे और बोले कि फोन करने की हिम्मत कैसे की। वे जानते नहीं किससे बात कर रहे हैं और अपशब्दों के साथ गालियों की बौछार भी कर दी। वहीं कुछ दिनों पहले वे खुद कॉलेज पहुंचे और अंदर घुसने को लेकर भी हंगामा मचाया और जान से मारने की धमकी भी दी। इस पूरे वाकये के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल नीरज बड़ोडिया (Principal Neeraj Barodia) ने एक मेल भी हेमेन्द्र सिंह को भेजा, जिसमें उनके द्वारा किए गए बर्ताव का उल्लेख किया गया और माफी न मांगने पर एफआईआर भी कराने की बात कही। डेली कॉलेज के प्रिंसिपल ने फीस की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट आदेश का भी हवाला दिया, जिसके चलते हाउस मास्टर ने फोन कर फीस जमा करवाने का अनुरोध किया, जिसके एवज में हेमेन्द्र सिंह ने दुव्र्यवहार किया। अब कॉलेज प्रबंधन इस मामले में कड़ी कार्रवाई के मूड में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved