• img-fluid

    गल्ला मंडी मेंं धान की कम कीमत को लेकर बढ़ा विवाद

  • November 10, 2022

    • किसान द्वारा व्यापारी के साथ मारपीट का आरोप

    अशोकनगर। बुधवार को नवीन गल्ला मंडी में धान की डाक बोली के दौरान किसानों और व्यापारियों में विवाद हो गया। कुछ किसानों ने एक व्यापारी के साथ मारपीट कर दी, बाद में मंडी सचिव के साथ व्यापारी सिटी कोतवाली पहुंचे और इसकी शिकायत की। विवाद के कारण हजारों क्विंटल उपज की डाक बोली नहीं हो पाई। किसानों का आरोप है कि व्यापारी एक राय होकर धान की कम बोली लगा रहे हैं।
    नवीन गल्ला मंडी में दोपहर 1 बजे डाक बोली शुरू हुई। 15 मिनिट बाद ही विवाद के दौरान कुछेक किसानों ने व्यापारी मनोज जैन के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर दी। नाराज व्यापारियों ने डाक बोली बंद कर दी। डाक बोली बोल रहे मंडी कर्मचारी ने इसकी सूचना मंडी सचिव को दी, जिसके बाद मंडी सचिव भागीरथ प्रसाद मंडी में पहुंचे और विवाद सुलझाने की कोशिश की लेकिन किसान अधिक दाम लगाने को लेकर अड़े हुए थे, जिससे डाक बोली शुरू नहीं हो पाई।



    किसानों का कहना है कि व्यापारी मंडी में नहीं आते हैं बाहर के बाहर माल खरीद लेते हैं। दूसरी मंडियों की अपेक्षा या 1200 से 1300 रुपये कम लगाए जा रहे हैं। बुधवार को जिस व्यापारी के साथ अभद्रता की घटना हुई है, उन्होंने बताया कि मैं खड़ा था उसी दौरान एक किसान आए और कहने लगे कि आप मेरे धान का भाव लगाओ, मैंने मना किया लेकिन वह जबर्दस्ती करने लगे। ट्राली का माल भी गीला था इसलिए मैंने कुछ भी भाव बताने से इनकार कर दिया लेकिन वह जबरन भाव लगाने को लेकर विवाद करने लगा। अच्छा धान 2900 रुपये में भी खरीदा गया है। यहां किसान क्वालिटी बनाकर धान नहीं ला पा रहे हैं न तो धान को साफ करके ला रहे हैं और न ही सुखाकर।

    इनका कहना है…
    किसानों ने व्यापारी को मारा जिसका बचाव कर उसे सुपरवाइजर के माध्यम से सुरक्षित ऑफिस में पहुंचाया। किसानों का यह आरोप भी गलत है कि भाव में कोई कमी है। जैसी धान की क्वालिटी होती है वैसा ही कृषक को भाव मिल रहा है।
    भागीरथ प्रसाद , मंडी सचिव

    Share:

    डेढ़ सौ को दिए टोकन, 60 को ही मिल पाया खाद

    Thu Nov 10 , 2022
    चुनावी वर्ष में भी किसानों को खाद के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष सिरोंज। सीएम के गृह जिले में किसानों को खाद के लिए सुबह से लेकर शाम तक लाइनों में लगना पड़ा उसके बाद भी खाद नहीं मिल रहा है। जिम्मेदार अधिकारी इनकी समस्या को दूर करने के लिए ठोस कदम नहीं उठा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved