img-fluid

बिहार मे मंत्री तेज प्रताप की विभागीय बैठक में उनके ‘जीजाजी’ के शामिल होने पर छिड़ा विवाद

August 19, 2022


पटना । बिहार में (In Bihar) मंत्री तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) की विभागीय बैठक में (In the Departmental Meeting) उनके ‘जीजाजी ‘ (His ‘Brother-in-Law’) के शामिल होने पर (Over the Participation) विवाद छिड़ गया (Controversy Erupted) है । तेज प्रताप की विभागीय बैठक में उनके ‘जीजाजी’ यानी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार बैठे दिखे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा ने इस मामले को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है।


भाजपा सवाल कर रही है कि शैलेश कुमार किस हैसियत से वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन तेज प्रताप की अध्यक्षता में हुई विभागीय बैठकों में सम्मिलित हुए थे? भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने तंज कसते हुए कहा है कि बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में न ले। शैलेश भी साथ बैठे हैं। मेरा दावा है कि राष्ट्रीय जनता दल के सभी मंत्रियों से शैलेशजी अधिक समझदार- ज्ञानी- टैलेंटेड जरूर हैं। शैलेश का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे।

भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राजद एक परिवार की पार्टी है। पारिवारिक हितों की रक्षा करना इसका मूलमंत्र है। राजद कितना भी जातिवाद कर ले, धार्मिक तुष्टिकरण कर ले इनका पारिवारिक हित साधना ही केंद्र में है। नई सरकार बनाने के बाद देख लें फरार चल रहा व्यक्ति विधि मंत्री बन रहा, चावल घोटाले के आरोपी कृषि मंत्री बन रहे, अब तेज प्रताप अपने जीजाजी को लेकर विभागीय बैठक में जा रहे।

बताया जाता है कि 18 अगस्त को तेज प्रताप ने बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक में शैलेश कुमार भी शामिल हुए। विपक्ष का आरोप है कि इससे पहले की विभागीय बैठक में भी शैलेश कुमार शामिल हुए थे। अब बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बहस छिड़ गई है। इधर, इस संबंध में राजद का कोई भी नेता अबतक कुछ नहीं बोल रहा। राजद के कई नेताओं से इस मामले में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई उपलब्ध नहीं हुआ।

Share:

घर को सिनेमा बनाने आई Sony की नई प्रीमियम स्‍मार्ट टीवी, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

Fri Aug 19 , 2022
नई दिल्ली। टेक कंपनी Sony ने अपने नए प्रीमियम स्मार्ट टीवी Sony BRAVIA XR X95K 85 इंच 4K मिनी एलईडी को भारत(India) में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने ही दो और प्रीमियम स्मार्ट टीवी Bravia XR A80K OLED और Bravia XR A95K OLED को पेश किया था। इस टीवी को सिर्फ एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved