img-fluid

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर विवाद जारी, मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP को दिलाई उनके पुरखों की याद

April 08, 2024

नई दिल्ली: कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने के बाद से ही BJP कांग्रेस पर निशाना साध रही है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और PM मोदी ने कहा “इसको देखकर पता ही नहीं चलता कि यह कांग्रेस का घोषणापत्र है या फिर मुस्लिम लीग का है.” जिसको लेकर पहले सुप्रिया श्रीनेत ने BJP पर पलटवार किया था. अब इसके ऊपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. मल्लिकार्जुन ने प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी और अमित शाह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

मल्लिकार्जुन ने कहा, “मोदी-शाह के राजनीतिक व वैचारिक पुरखों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारतियों के खिलाफ, अंग्रेज़ों और मुस्लिम लीग का साथ दिया. आज भी वो आम भारतियों के योगदान से बनाए गए ‘कांग्रेस न्याय पत्र’ के खिलाफ मुस्लिम लीग की दुहाई दे रहे हैं.”

घोषणा पत्र पर फैला रहे भ्रांतियां
मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स के जरिए नरेद्र पर कई सवाल खड़े किए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा, “मोदी-शाह व उनके ‘Nominated’ अध्यक्ष आज कांग्रेस घोषणापत्र के बारे में उल्टी-सीधी भ्रांतियां फैला रहें हैं. जेपी नड्डा ने घोषणा के बाद कहा था कि कांग्रेस का ये घोषणा पत्र मुस्लिम लीग का घोशणा पत्र लगता है.


खड़गे ने कहा, “मोदी जी की भाषणों में केवल RRS की बू आती है, दिन बा दिन भाजपा की चुनावी हालत इतनी खस्ता होती जा रही है, कि RRS को अपने पुराने मित्र – मुस्लिम लीग की याद सताने लगी है.”

मोदी काल का अंत करेगा घोषणा पत्र
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, “कांग्रेस न्याय पत्र में हिंदुस्तान के 140 करोड़ लोगों की आशाओं व आकांक्षाओं की छाप है. ये घोषणा पत्र मोदी जी के 10 सालों के अन्याय काल का अंत करेगा.

कांग्रेस न्याय पत्र
कांग्रेस के न्याय पत्र में 5 न्याय, 25 गारंटी और 300 से ज्यादा वादे शामिल है. काग्रेस 48 पन्नों के इस घोषणा पत्र को भारत की जनता की उम्मीदों का घोषणा पत्र बता रही है. घोषणा पत्र के अहम मु्द्दों में मानहानी के जुर्म को अपराधमुक्त करना, इंटरनेट का मनमाने ढंग से बैन करवाने को खत्म करना, शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के अधिकार को बनाए रखने के साथ-साथ सरकार का खाने, पहनावे, प्यार, शादी में दखल न देना शामिल है.

Share:

इंदौर के चोइथराम अस्पताल में ऑपरेशन के बाद 8 लोगों के आंखों में इंफेक्शन का मामला

Mon Apr 8 , 2024
इंदौर: एमपी (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के चोइथराम हॉस्पिटल (Choithram Hospital) में आंखों के ऑपरेशन (eye operations) को लेकर एक कैंप लगाया गया था. उस कैंप में कई लोगों ने आंखों का ऑपरेशन भी करवाया, लेकिन इस दौरान 8 मरीजों की आंखों की रोशनी कैंप में ऑपरेशन करवाने के बाद प्रभावित हुई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved