इन्दौर। कल दिन में लोहारपट्टी में नगर निगम की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी तो वहां 400 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई और विवाद के साथ हंगामा होने लगा। करीब दो घंटे तक सामान जब्ती को लेकर विवाद चलता रहा। बाद में पुलिस ने सबको हटाया और निगम ने सडक़ और फुटपाथ पर रखे सामान जब्त किए। अब हर रोज दिन में तीन बार निगम की टीमें वहां जाएंगी और फिर सामान मिला तो जब्त किया जाएगा।
टोरी कार्नर से लेकर लोहारपट्टी होते हुए इतवारिया बाजार तक जाने वाले मार्ग को नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया था और वहां महूनाका से टोरी कार्नर तक की सडक़ बनाई थी। सडक़ बनने के बाद से ही लोहारपट्टी के दोनों छोर पर कोठियां, पलंग और अन्य सामान रखे जाने के कारण फुटपाथ पर सडक़ कम ही नजर आती है, जिसके कारण यातायात प्रभावित होता है। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश पर कल निगम की टीम उपायुक्त लता अग्रवाल, रिमूवल प्रभारी अश्विन जनवदे, बबलू कल्याणे और अन्य के नेतृत्व में वहां पहुंची।
इससे पहले मल्हारंगज थाने से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लिया गया, क्योंकि वहां विवाद हने की आशंका बनी हुई थी। निगम की टीम जैसे ही वहां पहुंची तो रहवासियों का हुजूम जमा हो गया और वे निगम की कार्रवाई का अलग-अलग तर्क देकर विरोध करने लगे। उपायुक्त ने सभी को हटाकर कार्रवाई शुरू कराई तो विवाद ज्यादा बढ़ गया और दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस बल ने मोर्चा संभालकर सभी को एक ओर किया और कार्रवाई शुरू की। 7 ट्रक सामान जब्त किया गया। अधिकारियों के मुताबिक अब वहां हर रोज निगम की टीमें तीन बार निरीक्षण करने जाएंगी और अगर उसके बावजद सडक़ों पर सामान पड़ा मिला तो फिर पुलिस बल लेकर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी निगम ने वहां कार्रवाइयां की थीं, लेकिन इतनी बड़ी कार्रवाई पहली बार हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved