गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में मोदीनगर (Modinagar in Ghaziabad district) के गांव आबिदपुर मानकी में मजार के पास बने शिवलिंग (Shivalinga) का रास्ता अलग करने को लेकर दो दिन तक चले हंगामे के बाद दोनों समुदायों के बीच सोमवार को सहमति बन गई। मजार और शिवलिंग का रास्ता अलग करने के लिए निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। शिवलिंग का रास्ता अलग करने को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दो दिन हंगामा किया। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
गांव आबिदपुर मानकी में कब्रिस्तान परिसर में मजार बनी हुई है। मजार परिसर में ही शिवलिंग भी स्थापित है। रविवार को शिवलिंग का अलग रास्ता बनाने की मांग को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मोदीनगर थाने पर हंगामा किया था। उनकी मांग थी कि शिवलिंग का रास्ता मजार से अलग बनाया जाए। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता और एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।
ज्ञानप्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर ने कहा, ”गांव आबिदपुर मानकी में मजार और शिवलिंग एक परिसर में बने हुए हैं। राजस्व विभाग मामले की जांच कर रहा है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।”
डॉ. पूजा गुप्ता, उपजिलाधिकारी मोदीनगर ने कहा, ”इस प्रकरण में स्थलीय जांच कराई जा रही है। दोनों समुदायों के बीच अलग-अलग रास्ता बनाने पर सहमति बन गई है, जिसके बाद इसका काम शुरू करा दिया गया।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved