विदिशा। शनिवार को रामलीला मेले में दुकानदारों और फुटपाथ दुकान लगाने वालों के बीच विवाद हो गया, जिसको लेकर मेले के दुकानदारों ने फुटपाथ की दुकान को हटाने की मांग को लेकर अपनी दुकानें बंद रखी। वहीं फुटपाथ दुकानदारों ने दुकानदारों की मांग को गलत बताते हुए धरना दिया। रामलीला मेले में उस समय हंगामा हो गया, जब मेले के दुकानदारों और फुटपाथ दुकानदारी के बीच विवाद चल रहा था। जिसके चलते मेला दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं, तो वहीं फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों ने एकत्रित होकर धरना देने लगे, जिसके कारण मेला पूरी तरह ठप हो गया है।
दुकान बंद रखकर किया विरोध
बड़ी दुकानों और स्थाई दुकान लेकर बैठे दुकान संचालक तुलसीराम शर्मा का कहना था कि ठेला और फुटपाथ पर व्यापार करने वाले व्यापारियों की वजह से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है इसके संबंध में मेला सचिव को भी पूर्व में सूचना दी गई है, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण उन लोगों ने दुकानों को बंद रखकर अपना विरोध जताया।
हम गरीब व्यवसाई हैं
इसके विपरीत फुटपाथ और ठेलोंं पर व्यवसाय करने वाले लोगों ने दुकानदारों की इस मांग को गलत बताते हुए धरना शुरू कर दिया। फुटपाथ और ठेले पर व्यवसाय करने वाले असलम खान का कहना है कि हम गरीब व्यवसाई हैं। थोड़ा बहुत पूंजी लगाकर व्यापार कर रहे हैं, ताकि हमारा घर भी चल सके, लेकिन कुछ दुकानदार इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं एक फुटपाथ संचालक ने यह भी बताया कि केवल सॉफ्टी की दुकान चलाने वाले व्यक्तियों को ही इससे परेशानी है। एक-एक व्यक्ति पांच-पांच दुकान आवंटित कर सॉफ्टी की दुकान चला रहा है। दुकानदारों के इस विवाद के चलते मेले की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पूरी दुकानें बंद थी फुटपाथ के व्यापारी धरने पर बैठे हुए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved