img-fluid

राऊ में कांग्रेसियों और भाजपाइयों में विवाद होते-होते टला, बीच सडक़ पर अड़ा दी थी गाड़ी

August 28, 2023

राऊ में भाजपा ने निकाली थी बाइक रैली, कार से रूक गया था रास्ता

इन्दौर। कल राऊ विधानसभा (Rau Assembly) में निकली बाइक रैली को लेकर कांग्रेसियों और भाजपाइयों में विवाद होते-होते टल गया। दरअसल जब रैली निकल रही थी तो किसी ने कार सडक़ पर खड़ी कर दी, जिससे डीजे (DJ) वाहन फंस गया।


बताया जा रहा है कि जब रैली निकल रही थी, तभी जीतू पटवारी के घर के पास ही सडक़ पर एक कार खड़ी थी। किसी ने बताया कि यह कार कोई कांग्रेसी खड़ी कर गया है। रैली में युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा, रवि रावलिया, कमल गोस्वामी, रजनीश वर्मा, नीलेश चौधरी, नारायण पालीवाल (Saugat Mishra, Ravi Rawaliya, Kamal Goswami, Rajneesh Verma, Nilesh Chowdhary, Narayan Paliwal) भी थे तो गुजरात से आए विधायक केतन भाई इनामदार भी मौजूद थे। जब काफी देर तक कार सडक़ पर से नहीं हटाई तो रजनीश वर्मा ने देखा कि कार में चाबी लगी है। इस पर उन्होंने कार को रास्ते से हटाया। जैसे ही भाजपाइयों को मालूम चला कि ये कार किसी कांग्रेसी की है तो वे नाराज हो गए। वहां जोरदार नारेबाजी होने लगी, लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई सामने नहीं आया। बाद में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर रैली आगे बढ़ाई। दो नंबर विधानसभा में भी कल गुजरात की विधायक संगीता बेन पाटिल ने स्कूटी तो विधायक रमेश मेंदोला ने बुलेट पर बाइक रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में दो नंबर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share:

सावन के आखिरी सोमवार पर बनाएं लौकी की खीर, ट्राई करें ये रेसिपी

Mon Aug 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । 28 अगस्त को सावन (Monsoon) महीने का आखिरी सोमवार (monday) है। इस दिन आप लौकी (Bottle gourd) की खीर (Kheer) बना सकते हैं। ये स्वाद में जबरदस्त (Awesome) लगती है। इसका भोग आप भोलेनाथ को भी चढ़ा सकते हैं। जानिए इसकी रेसिपी- सावन सोमवार का आज यानी 28 अगस्त को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved