img-fluid

चरक अस्पताल में बच्च बदलने के बाद विवाद

November 20, 2021

  • पिता ने लगाए आरोप-कल स्वस्थ बच्च पैदा हुआ था उसकी जगह आज गंभीर बीमार बच्च मिला

उज्जैन। आज सुबह चरक अस्पताल के प्रसूति गृह से बच्चा बदलने की शिकायत के बाद सनसनी फैल गई और इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पिता का आरोप है कि कल उसकी पत्नी ने दो किलो 700 ग्राम वजन के स्वस्थ शिशु को जन्म दिया था लेकिन आज डाक्टर कह रहे हैं उसकी हालत गंभीर है। मामले की जानकारी मिलते ही अग्रिबाण प्रतिनिधि ने जब बच्चे के पिता राहुल राठौर निवासी सरस्वती नगर से चर्चा की तो राहुल ने रोते हुए बताया कि कल चरक अस्पताल में उसकी पत्नी भानुप्रिया राठौर ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया था। जन्म के वक्त बच्चा रोया भी था और उसकी आवाज स्वयं पिता ने सुनी थी। राहुल ने आरोप लगाया है कि बच्चे के जन्म के बाद से ही अस्पताल का स्टॉफ उनसे पैसे की मांग करता रहा। सभी की मांग पूरी करने के बाद आज सुबह उसे बताया गया कि उसका बच्चा गंभीर है। राहुल ने आशंका जताई कि कल तक जो बच्चा स्वस्थ था, वह आज सुबह गंभीर कैसे हो गया। उसने आरोप लगाया कि अस्पताल में उसका बच्चा बदल गया है लेकिन अस्पताल की प्रभारी डॉक्टर से लेकर यहाँ का समस्त स्टॉफ उसे संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है।



इस मामले में जब चरक अस्पताल की आरएमओ डॉ. निधि जैन से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है तथा अस्पताल में कोई बच्चा नहीं बदला गया है। इधर बच्चे का पिता राहुल राठौर मीडियाकर्मियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक उसके बच्चे को बचाने की गुहार करता रहा। चरक अस्पताल में प्रसूताओं को निजी अस्पतालों में ले जाने वाले दलाल भी सक्रिय हैं। यहाँ दलाल प्रसूताओं को अस्पताल में सुविधाओं की कमी का हवाला देते हैं। अस्पताल के डॉक्टर और स्टॉफ भी प्रसूता के आते ही परिजनों से साफ कह देता है कि यहाँ एनिस्थिसिया के डॉक्टर नहीं हैं। ऑपरेशन समय पर नहीं हो पाएगा। इसलिए किसी निजी अस्पताल चले जाओ। बताा जाता है कि निजी अस्पताल से दलालों को एक ऑपरेशन के ऐवज में 5 हजार का कमीशन मिलता है। इसमें से 1 हजार दलाल रखता है तथा 4 हजार अस्पताल के स्टॉफ में बंटता है। पिछले दो महीनों में यहां से लगभग 100 से ज्यादा प्रसूताओं को सर्जरी नहीं होने का कारण बताकर निजी अस्पतालों में रैफर किया जा चुका है।

Share:

दीपों से जगमगा गई पूनम की रात, शिप्रा का तट प्रकाशमय हो गया

Sat Nov 20 , 2021
उज्जैन। कल कार्तिक पूर्णिमा की रात शिप्रा तट पर अनोखा नजारा बन गया एवं पूरी शिप्रा का पानी दीपों से जगमगा उठा। इस दौरान लोगों ने पूजन भी किया। कोरोना के बाद लगभग पौने दो साल बाद कल शिप्रा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने आस्था की डुबकियाँ लगाईं। शाम तक करीब एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved