
अबू धाबी। किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच शनिवार को खेले गए मैच के दौरान केकेआर के स्पिनर सुनील नारायण की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत की गई है। इस मुकाबले में नारायण ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर केकेआर को दो रन से जीत दिलाई थी।
आईपीएल की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “आईपीएल की संदिग्ध अवैध बॉलिंग एक्शन पॉलिसी के अनुसार नारायण को फिलहाल सिर्फ चेतावनी दी गई और वह आगे गेंदबाजी कर सकते हैं। लेकिन अगर एक औऱ बार गेंदबाजी एक्शन को लेकर उनकी शिकायत होती है तो उनके गेंदबाजी करने पर बैन लग जाएगा। इसके बाद बीसीसीआई संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन कमेटी द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद वह इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी कर पाएंगे।”
बता दें कि नारायण आईपीएल के 13वें संस्करण मे बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 44 रन बनाए हैं। हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। केकआर की टीम अपना मुकाबला 12 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ शारजाह में खेलेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved