नई दिल्ली: लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने से उनमें आवारगी बढ़ेगी.
अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित शफीकुर्रहमान बर्क कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के बजाय अगर उसे घटाकर 15 कर दिया जाता तो बेहतर होता. बर्क ने कहा कि लड़कियां 14 साल की उम्र में ही बड़ी हो जाती हैं. इसलिए उनकी समय से शादी हो जाना सही है.
बर्क ने कहा, ‘शादी की उम्र को लेकर पाबंदी क्यों लगाई जा रही है. शादी के लिए 18 साल की उम्र काफी है. सही बात ये है कि लड़कियां 14 साल की उम्र में बड़ी हो जाती हैं. 18 साल की होने के बाद गरीब लड़कियों की शादी मुश्किल से हो पाती है. जिसके चलते उनमें से कई लड़कियां जिंदगी भर कुंवारी बैठी रह जाती हैं. हिंदुस्तान में ज्यादा उम्र में शादी होना ठीक नहीं है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved