• img-fluid

    सुधाकर चतुर्वेदी का विवादित बयान, कहा- गांधी पाक के राष्ट्रपिता, उनके पुतले हटाकर गोडसे की लगे मूर्तियां

  • April 09, 2022

    ग्वालियर । एक बार फिर ग्वालियर (Gwalior) में स्थित हिंदू महासभा कार्यालय (Hindu Mahasabha Office) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर अशोभनीय टिप्पणी की गई है. महासभा के सदस्य और मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी पंडित सुधाकर चतुर्वेदी ने महात्मा गांधी को लेकर कहा कि ” देश क्रांतिकारियों का हैं, यह देश किसी गांधी या टकले का नहीं है. मोहनदास करमचंद गांधी से इस देश का कोई संबंध नहीं है, वह पाकिस्तान के राष्ट्रपिता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी 1947 से बेवजह रुपयों पर फोटो, देश के हजारों चौराहों पर प्रतिमा, हजारों रोड इनके नाम पर हैं.


    नाथूराम गोडसे का पुतला लगाया जाए
    सुधाकर चतुर्वेदी ने आव्हान किया है कि गांधी का जहां-जहां पुतला है, वहां से उसे हटाकर नाथूराम गोडसे का पुतला लगाया जाए. उन्होंने कहा ग्वालियर कार्यालय के साथ ही देश भर के हिन्दू महासभा कार्यालयों में, चौक -चौराहों पर गोडसे का पुतला लगाया जाए.

    बैठक में शामिल होने पहुंचे थे
    सुधाकर चतुर्वेदी दौलतगंज स्थित हिन्दू महासभा कार्यालय बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. सुधाकर चतुर्वेदी हिंदूवादी संगठन के उतिष्ठ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. वो हिंदुओं को जाग्रत करने देश भृमण पर निकले हैं.

    Share:

    Pakistan: भारत की तारीफ पर भड़की मरियम नवाज, कहा-वहीं क्यों शिफ्ट नहीं हो जाते इमरान?

    Sat Apr 9 , 2022
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में चल रहे सियासी संकट (political crisis) के बीच इमरान खान (Imran Khan) द्वारा अपने भाषण में भारत की तारीफ (praise for india) करने पर अब नया घमासान शुरू हो गया है। इस मामले पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने इमरान पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved