img-fluid

मलेशिया की महिला मंत्री का विवादित बयान, कहा- पत्नी जिद करे तो पति करे पिटाई

February 17, 2022

कुआलालंपुर। मलेशिया (Malaysia) की एक महिला मंत्री ने पुरुषों को ऐसी सलाह दे डाली है कि बवाल हो गया है. उन पर घरेलू हिंसा (Domestic Violence) को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं. दरअसल, मंत्री साहिबा का कहना है कि यदि पत्नी जिद पर अड़ी रहती है और अभद्र व्यवहार (Indecent behavior) करती है, तो फिर पति को उसकी पिटाई करनी चाहिए, ताकि उसे अनुशासित किया जा सके.
महिला, परिवार और सामुदायिक विकास की उपमंत्री सिती जैला मोहम्मद युसॉफ (Siti Zaila Mohamed Yusoff, Deputy Minister of Women, Family and Community Development) की आलोचना हो रही है. नाराज लोगों का कहना है कि मंत्री साहिबा मर्दों को अपनी पत्नियों को पीटने के लिए कहकर घरेलू हिंसा को बढ़ावा (Domestic Violence) दे रही हैं. सिती ने इंस्टाग्राम पर एक दो मिनट का वीडियो पोस्ट किया है, जिसे ‘मदर टिप्स’ का नाम दिया गया.



इस वीडियो में उपमंत्री ने पतियों को सलाह दी कि वे अपनी जिद्दी पत्नियों के साथ बात करके उन्हें अनुशासित करें. यदि पत्नियां फिर भी अपना व्यवहार नहीं बदलती हैं, तो पति तीन दिनों तक उनके साथ नहीं सोएं. सिती जैला ने आगे कहा, ‘यदि पत्नी अभी भी सलाह मानने से इनकार करती है या अलग सोने के बाद भी अपना व्यवहार नहीं बदलती, तो पति सख्ती दिखाएं. वे अपनी पत्नियों की पिटाई करें. हालांकि, ये ज्यादा कठोर न हो, ताकि उन्हें पता चल सके कि उनके पति कितने सख्त हैं और क्या बदलाव चाहते हैं’.
सिती जैला मोहम्मद युसॉफ पैन-मलेशिया इस्लामिक पार्टी (Pan-Malaysian Islamic Party) की सांसद हैं. उन्होंने महिलाओं को सलाह देते हुए कहा कि अगर वे अपने पतियों का दिल जीतना चाहती हैं, तो उनकी अनुमति मिलने पर ही उनसे कुछ कहें. उन्होंने महिलाओं से कहा, ‘अपने पतियों से तब बात करें, जब वे शांत हों, खाना खा चुके हों, प्रार्थना कर चुके हों और आराम कर रहे हों. जब आप बोलना चाहती हैं, तो पहले उनसे अनुमति लें’.
मंत्री साहिबा की सलाह को लेकर उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है. कई संगठन उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. अधिकार समूहों के एक गठबंधन, ज्वाइंट एक्शन ग्रुप फॉर जेंडर इक्वेलिटी ने सिती जैला पर घरेलू हिंसा को सामान्य करने का आरोप लगाया और मांग की कि वह उप महिला मंत्री के पद से इस्तीफा दें. वैसे, ये कोई पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी मंत्री साहिबा कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं. 2020 में उन्होंने कहा था कि महिलाओं को चाहिए कि वो अपने साथ मारपीट करने वाले पतियों को क्षमा कर दें.
संगठनों के एक संयुक्त बयान में कहा गया कि उप मंत्री को घरेलू हिंसा को सामान्य करने के लिए पद छोड़ना चाहिए, जो मलेशिया में एक अपराध है. संगठन ने कहा कि 2020 और 2021 के बीच, घरेलू हिंसा के 9015 मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि, असल आंकड़े वास्तव में अधिक होंगे क्योंकि ज्यादातर महिलाएं अपने साथ हुई ज्यादतियों के खिलाफ आवाज नहीं उठातीं.

Share:

MP: हाईकोर्ट ने MPPSC 2019 भर्ती प्रक्रिया में 27% OBC Reservation पर लगाई रोक...

Thu Feb 17 , 2022
जबलपुर। जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 27 फ़ीसदी ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने इस मामले पर सरकार और एमपीपीएससी (MPPSC) को नोटिस भेजकर दोनों से स्पष्टीकरण मांगा है. कोर्ट ने ये आदेश एक छात्रा की याचिका पर दिया। एमपीपीएससी 2019 की परीक्षा में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved