• img-fluid

    मध्यप्रदेश के भाजपा नेता का विवादित बयान, कहा- मेरी एक जेब में ब्राह्मण और दूसरी में बनिया, बाद में दी सफाई

  • November 09, 2021

    भोपाल। बीजेपी के मध्य प्रदेश प्रभारी (BJP’s Madhya Pradesh in-charge) मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) का एक विवादित बयान (controversial statement) आया है. मीडिया के सवालों का जवाब देने के दौरान मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) ने कहा कि मेरी एक जेब में बनिया है और दूसरी जेब में ब्राह्मण हैं. जब मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) के बयान पर विवाद खड़ा हो गया तो उन्हें स्पष्टीकरण देना पड़ा.

    मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) से सवाल किया गया था कि बीजेपी (BJP) कभी ब्राह्मण-बनिया की पार्टी थी, तो कभी एससी-एसटी (SC ST) अब ओबीसी (OBC) की पार्टी हो गई है ऐसा क्यों है? इस पर मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) ने जवाब दिया, ‘मेरी जेब में एक ब्राह्मण हैं और दूसरी जेब में बनिया हैं. उन्होंने कहा, मेरे वोट बैंक, कार्यकर्ताओं और नेताओं में ब्राह्मण रहा तो ब्राह्मण पार्टी कही गई जब बनिया रहा तो बनिया पार्टी का हो गई.



    जब उनसे पूछा गया कि विकास की बात करते हैं लेकिन सिर्फ जाति के नाम पर ही वोट क्यों मांगे जा रहे हैं? तो उन्होंने कहा, ‘आप ही चला लो पार्टी. आप पत्रकार हैं तो प्रश्न पूछिये और समाधान सुनने तक रुकिए.’ हालांकि बाद में बात‌ को संभालते हुए राव ने कहा, ‘पार्टी सबके लिए चालू की गई लेकिन मेरे पास उस समय कुछ खास वर्ग के लोग ज्यादा थे तो आप कहते थे यह पार्टी इनकी है, हम अपने आपको सबकी पार्टी बनाने के लिए काम कर रहे हैं.’

    हंगामा होने के बाद मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) ने ब्राह्मण और बनिया पर दिए गए बयान पर स्पष्टीकरण जारी किया है. मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) ने कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी हैं, हमने ना कभी किसी से भेदभाव किया है और ना हम कभी किसी से भेदभाव करेंगे. मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) ने कहा कि कांग्रेस हमेशा तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करती है. कमलनाथ एक बार फिर से यही काम कर रहे हैं आदिवासियों और अन्य वर्गों के लिए पार्टी जो काम कर रही है वह कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा.

    Share:

    पिता की दिन की कमाई 100 रुपये, पानी मिला दूध पीकर ट्रेनिंग की, अब हॉकी की 'रानी' को मिला पद्मश्री

    Tue Nov 9 , 2021
    नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo 2020) में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ब्रॉन्ज मेडल तो जीतने से चूक गई, लेकिन आखिरी के कुछ मुकाबलों में जिस तरह की जिद और जुनून टीम ने दिखाई, उसने सारे देश का दिल जीत लिया। टीम की इस कायापलट के पीछे जितना अहम योगदान कोच और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved