कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष (Karnataka BJP President) नलीन कुमार कतील के एक बयान के बाद अब विवाद बढ़ सकता है। मंगलवार को नलीन कुमार कतील ने कहा, ‘राहुल गांधी कौन हैं? मैं यह नहीं कह रहा हूं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक ड्रग्स एडिक्ट हैं और ड्रग पेडलर (drug peddler) हैं। यह मीडिया में आया था। आप पार्टी को भी नहीं चला सकते हैं।’ कर्नाटक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की यह प्रतिक्रिया कर्नाटक कांग्रेस की तरफ से किये गये उस ट्वीट के बाद आई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशिक्षित बताया गया था। यह ट्वीट कन्नड़ भाषा में किया गया था।
इस ट्वीट के बाद यहां हंगामा खड़ा हो गया था। हालांकि, बाद में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने ऐलान किया था कि पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर यह विवादित ट्वीट पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने उनके ट्विटर हैंडल से हटा दिया है। डीके शिवकुमार ने यह भी कहा था कि यह एक नौसिखिए की गलती थी। इस ट्वीट को लेकर डीके शिवकुमार ने लिखा, ‘ ‘मेरा हमेशा से मानना है कि राजनीतिक चर्चा में नागरिक और संसदीय भाषा होना जरूरी है। कर्नाटक कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए एक नौसिखिए सोशल मीडिया मैनेजर की ओर से किया गया असभ्य ट्वीट खेदजनक है और उसे हटा लिया गया है।’
इधर नलीन कुमार कतील के इस बयान के बाद डीके शिवकुमार ने ट्विटर पर एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘पिछले दिनों मैंने कहा था कि मैं राजनीतिक चर्चा में नागरिक और संसदीय भाषा होना जरूरी है। यहां तक कि हमारे विपक्षियों से भी। मुझे आशा है कि बीजेपी भी मेरे साथ इसे मानती है और राहुल गांधी पर अपने प्रदेश अध्यक्ष के बयान को लेकर वो क्षमा जरुर मांगेगी।’
आपको बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कुछ पुलिसवालों की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की थी। इन तस्वीरों को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। ये तस्वीर विजयपुरा और उडुपी पुलिस की थी, जिसमें पुलिसकर्मी भगवा रंग के शॉल और कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए डीके शिवकुमार ने लिखा था, ‘हमारी पुलिस सभी भेदों से ऊपर उठकर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संवैधानिक प्रावधानों से बंधे हुए हैं। एक राजनीतिक संगठन के रंग के कपड़े पहनकर कर्नाटक पुलिस क्या मिसाल कायम करना चाहती है? क्या मुख्यमंत्री और डीजीपी इस गंभीर मामले पर गौर करेंगे?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved