img-fluid

बिहार में महागठबंधन सरकार के दौरान जारी हुए 3600 करोड़ रुपये के ठेके रद्द, जानें वजह

July 05, 2024

पटना। बिहार सरकार ने पिछली महागठबंधन सरकार के दौरान जारी 3,600 करोड़ रुपये के ग्रामीण जलापूर्ति कार्यों के ठेके रद्द कर दिए हैं। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि यह निर्णय विभाग द्वारा की गई जांच के बाद लिया गया। जांच में पाया गया कि इन निविदाओं को जारी करने में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया और पर्याप्त क्षेत्रों को कवर नहीं किया गया।

उन्होंने कहा, “विभाग ने पिछली महागठबंधन सरकार के दौरान ग्रामीण जलापूर्ति व्यवस्था से जुड़े 3,600 करोड़ रुपये के ठेके रद्द कर दिए हैं। इससे पहले हमने लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 826 करोड़ रुपये के 350 ठेके रद्द किए थे। विभाग ने अब तक पिछली सरकार के दौरान मंजूर किए गए 4,400 करोड़ रुपये से ज्यादा के ठेके रद्द किए हैं।” सिंह ने कहा, “जांच में पता चला है कि ठेका देने में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया और पर्याप्त क्षेत्र को कवर नहीं किया गया। अब विभाग जल्द-से-जल्द काम के लिए संशोधित ठेका जारी करेगा।


उन्होंने कहा कि ये निविदाएं ग्रामीण जलापूर्ति कार्यों से संबंधित थीं, जिनमें हैंडपंप और छोटी जलापूर्ति प्रणालियों की स्थापना भी शामिल थी। राष्ट्रीय जनता दल नेता पिछली सरकार में पीएचईडी मंत्री थे। पिछली सरकार के दौरान पीएचई विभाग की 4600 करोड़ रुपये की कुल 1,160 निविदाएं जारी की गई थीं। हालांकि, उन्होंने पाई गई अनियमितताओं के बारे में ब्योरा देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “हमने अब तक राज्य के विभिन्न भागों में 1,500 हैंडपंप लगाए हैं। नए क्षेत्रों में 3,000 और हैंडपंप लगाने की प्रक्रिया जारी है।

Share:

ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर कीर स्टार्मर को बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Fri Jul 5 , 2024
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्रिटेन के आम चुनाव में (In the British General Elections) लेबर पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर (On Labor Party’s Historic Victory) कीर स्टार्मर को बधाई दी (Congratulated Keir Starmer) । इसके साथ ही उन्होंने ऋषि सुनक के सक्रिय कार्य की भी प्रशंसा की। ब्रिटेन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved