कार में सवार होकर बक रहे थे गाली, रोकने पर हुआ विवाद, दो अन्य भी जख्मी
इन्दौर। सुखलिया क्षेत्र के बीएम सेक्टर में कल रात एक ठेकेदार की कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी और उसके दो साथियों को भी जख्मी कर डाला। अचानक हुई इस घटना के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस कातिलों की तलाश कर रही है। कल रात को ही आाजद नगर क्षेत्र में भी एक युवक की हत्या हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार घटना कल रात 11 बजे की बताई जा रही है, जब एक कार में सवार होकर निकले अमित पिता कैलाश चौहान, योगेश बारिया तथा आशुतोष परमार सड़क किनारे खड़े कुछ युवकों से गाली-गलौज करने लगे। जब वहां खड़े राहुल गिरगुड़े तथा रोहित गिरगुड़े ने गाली-गलौज करने से मना किया तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। दोनों पक्षों के बीच काफी देर विवाद होता रहा। इसी दौरान राहुल और रोहित ने अमित, योगेश और आशुतोष पर चाकू से हमला कर डाला। हीरानगर थाना प्रभारी राजीव भदौरिया ने बताया कि इस घटना में आशुतोष (40) को गंभीर चोट आई। उसे तत्काल एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां आज सुबह उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि जिस जगह यह वारदात हुई, वहां शाम के वक्त कुछ युवक टोली बनाकर खड़े रहते हैं, जिसको लेकर विवाद की स्थिति बनती रहती है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved