ग्वालियर। फैक्ट्री(factory) में मजदूर लगाने को लेकर दो ठेकेदारों में आपस में विवाद हो गया। एक ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे ठेकेदार (Contractor) पर गोलियां चला दीं। ठेकेदार ने किसी तरह अपनी जान बचाइ और पुलिस (Police) को आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
थाटीपुर के रहने वाले शिवपाल पुत्र रामसेवक यादव फैक्ट्ररियों में मजदूरों की सप्लाई करने की ठेकेदारी करते हैं। बीती रात शिवपाल हजीरा थाना क्षेत्र स्थित ट्रीपल आईटीएम के पास बंसल ऑयल फैक्ट्री में मजदूरों को लेकर गया था। यहां पर उसका सामना एक अन्य ठेकेदार संजू गुर्जर से हो गया। संजू ने शिवपाल से फैक्ट्री में मजदूरों को लगाने से मना किया। इसी बात पर दोनों में बहस होने लगी जब बात ज्यादा बढ़ी तो शिवपाल भारी पडऩे लगा। उस समय संजू वहां से चला गया और थोड़ी देर बाद संजू अपने साथी पुलंदर गुर्जर, दिनेश एक अन्य लेकर पहुंच गया।
बताया गया है कि संजू और उसके साथियों ने मौके पर पहुंचते ही गोलियां चलाना शुरु कर दीं। किसी तरह शिवपाल ने अपनी जान बचाई, हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धारा 308, 294, 506, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved