इन्दौर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते दिनों एक युवक की जघन्य हत्या कर लाश जलाने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं तीन महीने पहले एक वृद्धा की मौत का मामला फाइलों में दफन होने वाला था, लेकिन फाइल खोली गई तो यह मामला भी हत्या का निकला। अब पुलिस हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। बड़गोंदा के अंतर्गत ग्राम पीपल्दा के जंगल में पिछले दिनों ठेकेदार की हत्या करने के बाद लाश जलाने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज क्षेत्र का कटकटखेड़ी निवासी 21 वर्षीय हंसराज पिता हुकुमसिंह किशनगंज क्षेत्र से लापता हो गया था। जांच में पता चला कि 19 जुलाई को उसे अगवा किया गया था और बाद में पीपल्दा के जंगल में ले जाकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हंसराज के मोबाइल की अंतिम लोकेशन और कॉल डिटेल निकाली तो सारी कहानी सामने आ गई। दरअसल हंसराज के ग्राम मलेंडी निवासी एक महिला से अवैध संबंध थे, जिसका पता उसके पति को लग गया था। इसको लेकर उसने महिला के साथ मिलकर योजना बनाई और हंसराज को बहाने से बुलाकर जंगल में ले गए, जहां हत्या करने के बाद लाश कंडों से जला दी थी।
पुलिस को मौके से दो दिन पूर्व हंसराज की खोपड़ी और एक हाथ मिला था। संदेहियों से पूछताछ और उनकी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर कल रात उन्हें दबोच लिया। पकड़ाए आरोपी कन्हैयालाल पिता रामचंद्र, उसकी पत्नी ममता, रिश्तेदार अजय पिता देवीलाल तथा राकेश पिता देवकरण वर्मा निवासी ग्राम मलेंडी हैं। इन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया। बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल की पत्नी से हंसराज के संबंध थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया। आज इन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस खुलासा करने वाली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved