• img-fluid

    ठेकेदार को ट्रक ने रौंदा, बैलगाड़ी में घुसा बाइक सवार, एक अन्य की भी ठोकर लगने से मौत

  • December 10, 2023

    तीन हादसों में तीन लोगों की चली गई जान…

    इन्दौर।  तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। लसूडिय़ा में काम खत्म कर बाइक से घर रहे ठेकेदार को ट्रक ने कुचल दिया, वहीं एक बाइक सवार अंधेरे में बैलगाड़ी से जा टकराया। तीसरी घटना में बात करने के दौरान एक युवक को ठोकर लगी और वह गिर गया, बाद में उसकी मौत
    हो गई।

    लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि विष्णु पिता कन्हैयालाल पटेल निवासी माचल बाइक से रात को घर जाने के लिए निकला और देवास नाके के पास एक ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे के बाद विष्णु काफी देर तक घायल अवस्था में मौके पर पड़ा रहा। राहगीरों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, बाद में उसके मोबाइल से उसके घरवालों को भी हादसे के बारे में जानकारी दी। विष्णु के परिवारवालों ने बताया कि वह ठेकेदारी करता था। डकाच्या में उसकी साइड चल रही थी, वहां से काम निपटाने के बाद वह घर से बाइक लेकर निकला था और हादसे का शिकार हो गया।


    अंधेरे में दिखी नहीं सामने जा रही बैलगाड़ी
    उधर सिमरोल क्षेत्र में भी सडक़ हादसा हुआ। सिमरोल के पास नयापुरा रोड पर बाइक सवार संतोष पिता सुरेश वाटकर की भी मौत हो गई। वह बच्चों की स्कूल की बस चलाता था। वह सिमरोल से बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था और नयापुरा रोड पर सामने से जा रही एक बैलगाड़ी उसे नहीं दिखी और वह बैलगाड़ी में पीछे से टकरा गए। घायल संतोष को इलाज के लिए खंडवा रोड़ के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एमवाय अस्पताल रैफर किया गया, बाद में उसकी मौत हो गई।

    दोस्त से बात करते हुए गिरा और मौत आ गई
    राऊ इलाके में लखन पिता बनेसिंह सौलंकी निवासी बड़ा मोहल्ला की भी संदिग्ध मौत हुई है। उसके दोस्तों का कहना है कि वह रेलवे फाटक के पास एक निर्माणाधीन मकान में टाइल्स लगाने का काम करने के बाद मकान से नीचे उतरा और नीचे वाले कमरे में दोस्तों से बात करने लगा। इस दौरान उसे ठोकर लगी और घुटनों के बल गिर गया। उसे अस्पातल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।

    Share:

    कल की रात रही मौसम की सबसे सर्द रात, पारा पहुंचा 14.2 डिग्री पर

    Sun Dec 10 , 2023
    रात का तापमान अब भी सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा, दिन का तापमान सामान्य से नीचे इंदौर (Indore)। शहर में मौसम साफ होते ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कल रात इस सीजन में पहली बार पारा 14.2 डिग्री पर पहुंचा। इसके साथ ही कल की रात इस मौसम की सबसे सर्द […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved