img-fluid

ठेकेदार और मजदूर को मिक्सर मशीन ने रौंदा

April 09, 2024

  • कई फीट तक घसीटता ले गया, रहवासी बोले- इस क्षेत्र में मिक्सर वाले बेलगाम चलाते हैं वाहन

इंदौर। साइट पर जा रहे ठेकेदार और मजदूर को मिक्सर मशीन ने रौंद दिया। पहले तो मिक्सर मजदूर को कई फीट तक घसीटकर ले गया और बाद में मजदूर पर से मिक्सर का पहिया गुजर गया। इससे उसकी मौत हो गई। ठेकेदार को भी चोटें आई हैं। रहवासियों का कहना है कि क्षेत्र में अकसर मिक्सर वाले अंधाधुंध गति से वाहन चलाकर लोगों को चपेट में ले रहे हैं, मगर ट्रैफिक वाले कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।


आलोक नगर मूसाखेड़ी के रहने वाले 22 साल के रंजीत पिता सुरेश का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। रंजीत मजदूरी करता था। कल वह ठेकेदार शर्मा के साथ साइट पर जाने के लिए घर से निकला था। दोनों जैसे ही देवगुराडिय़ा बायपास पर पहुंचे तो सामने से आ रहे मिक्सर ने दोनों को टक्कर मार दी। घटना में रंजीत के ऊपर मिक्सर का पहिया गुजर गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मौत हो गई। रजीत के दो भाई हैं। पिता भी बीमार रहते हैं। घर में वह इकलौता कमाने वाला था।

Share:

हीला-हवाली नहीं चलेगी...कलेक्टर हुए सख्त, जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई

Tue Apr 9 , 2024
अमल दरामद के साथ नायब तहसीलदार और पटवारी समय पर नहीं दे रहे जांच रिपोर्ट इंदौर। राजस्व के महाअभियान के बावजूद पेंडेंसी के मामले और आवेदकों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। कलेक्टर (Collector) ने सख्त लहजे में अपने अधीनस्थों को चेता दिया है कि हीला-हवाली नहीं चलेगी। जीरो टॉलरेंस (zero tolerance) की रणनीति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved