इन्दौर। अधिकांश ट्रेनें (trains) बंद पड़ी हैं और रेलवे ने छोटे-छोटे स्टेशनों पर टिकट बेचने वाले एजेंटों को ठेका देने के लिए टेंडर (tender) जारी किए हैं। इनमें इंदौर के आसपास के वे रेलवे स्टेशन ( railway station) भी शामिल हैं, जहां टे्रनें मात्र 1 या 2 मिनट रुकती हैं।
रेलवे प्रशासन उन रेलवे स्टेशनों ( railway stations) पर स्वयं टिकट नहीं बेचता है जहां ज्यादा आय नहीं होती, क्योंकि रेलवे को यहां संसाधन जुटाने में ही ज्यादा खर्चा हो जाता है और अपने एक कर्मचारी की अलग से ड्यूटी लगाना पड़ती है। इसलिए रेलवे ऐसे स्टेशनों पर टिकट बेचने का ठेका देता है, जिसे एसटीबीए (स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट) कहा जाता है। रेलवे इन्हें टिकट बेचने पर निर्धारित कमीशन देता है। रेलवे इस माह से कई ट्रेनें शुरू करने जा रहा है, इसलिए टिकट बेचने के लिए इन छोटे स्टेशनों पर एजेंट की जरूरत है। इंदौर के पास राऊ, बरलाई, पातालपानी, चोरल, कालाकुंड जैसे स्टेशनों पर भी एजेंट नियुक्त किए जाएंगे।
इन स्टेशनों पर भी एजेंट बेचेंगे टिकट
पिंगलेश्वर, कन्सुधि, गंभीर रोड, बिसवासकलां, नौगांवा, बड़वाह, मुख्तियार बलवाड़ा, रनायला जसन्या, नारंजीपुर, कड़छा, विक्रम नगर, बकानिया भौरी, फंदा, पंचामा, बकतल, पार्वती, चंदेरिया, हरकिया खाल, जावद रोड, पल्सोड़ा मकडायन, संत रोड, रूनिजा, चन्थलाब, मंगल मोहड़ी, उसरा, जेकोट, रेटिया, बजरंगगढ़, पंचपीपल्या, अमरगढ़, भैरोगढ़, बोरडी, बेरा वनिया, ताजपुर, पीर उमरोद, जबरी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved