सीहोर। सीहोर के 950 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने आज अपनी मांगो के समर्थन में मिशन संचालक एनएचएम को पत्र लिखने और चर्चा करने मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर सुधीर कुमार डेहरिया से मुलाक़ात की और मिशन संचालक को स बोधित मांग पत्र सीएमएचओ को सौंपा। जिसमे उन्होंने मांगो के शीघ्र निराकरण के लिए एमडी को पत्र लिखने की बात कही है। जिला अध्यक्ष अ बर मालवीय के अनुसार दिसंबर में हमारी मांगों को लेकर 20 दिन की हड़ताल की थी जिसमें स्वास्थ्य मंत्री, अपऱ मु य सचिव, डायरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं आयुक्त स्वास्थ्य के समक्ष नि न बिन्दुओ पर सहमति बनी थी कि संविदा कर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया एक माह में प्रारंभ की जाएगी, नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी होने तक 5 जून 2018 की नीति लागू की जा कर 90 प्रतिशत वेतनमान तत्काल दिया जाएगा, ईएल को 15 दिन से बढ़ाकर 30 दिन किया जाएगा, कर्मचारियों को 10 लाख तक का पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा, कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति देना आदि मांगों पर सहमति बनी थी जो एक माह में समस्त मांगे पूरी होनी थी परंतु ढाई माह बीत जाने पर भी विभाग से लगातार पत्राचार और डेलिगेशन की मुलाकात के बाद भी किसी भी मांग पर कोई भी सकारात्मक कार्य नहीं हुआ विभाग ने मांगों के लिए सहमति बनाकर इतिश्री कर दी।
अस्पतालों में सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रहे, एक्सरे, सोनोग्राफी मशीन वर्किंग कंडीशन में रहे: चौधरी
सीहोर। शासकीय अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रहे और दवाइयों की सतत आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाए। बीपी, शुगर समेत अन्य बीमारियों की दवाइयों की उपलब्धता में कोताही न बरती जाए। सरकारी अस्पताल पहुँचे मरीज को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराना हमारी जि मेदारी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल एवं जिला अस्पताल में उपलब्ध रहने वाली दवाओं की सं या निर्धारित की गई है। अस्पतालों में इन दवाओं की उपलब्धता की सतत मॉनिटरिंग की जाए। मानक एवं उच्च गुणवत्ता की दवाएँ उपलब्ध रहें। यह बात लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने पब्लिक हेल्थ सर्विसेस के कार्यालय में एमपी पीएचएससीएल के कार्यों की समीक्षा के अवसर पर कही।
स्वास्थ्य केंद्रों तक आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना कॉर्पोरेशन की जि मेदारी है। एक्सरे मशीन, सोनोग्राफी मशीन एवं सीटी स्केन मशीन आदि को कॉर्पोरेशन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। मशीनों को उपलब्ध कराने के साथ वर्किंग कंडीशन में रखना सुनिश्चित करें। मशीन खराब होने पर संबंधित एजेंसी से तुरंत मर मत करवाएँ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved