सीहोर। संविदा स्वास्थ कर्मचारी संघ की हड़ताल 6वे दिन भी निरंतर जारी है। नियमित किये जाने की मांग को लेकर संविदा स्वस्थ्य कर्मियों ने चौक चौराहो पऱ थाली पीटकर कु भकरणी नींद में सोये हुए शासन प्रशासन को जगाने का शंखनाद किया।
हड़ताल निरंतर जारी
आज प्रदेश भर के हजारो संविदा कर्मी विधानसभा के लिए निकले थे। जिन्हे पुलिस ने जेपी परिसर में बेरीकेट्स लगाकर रोक दिया। भारी पुलिस के साथ विधानसभा मार्च को लेकर कहा सुनी भी पुलिस के साथ हुई। अभी करो अर्जेन्ट करो, हमको परमानेंट करो के नारे के साथ हड़ताल निरंतर जारी है।
प्रदेश में हैं 32 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी
ज्ञात हो कि प्रदेश के 32 हजार तथा सीहोर जिले के 950 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 15 दिस बर से अनिश्चित कालिन हड़ताल शुरू कर दी है। स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य विभाग की सेवायें बेपटरी होते जा रही है है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अ बर मालवीय, मनीष राठौर, शैलेश शैल, गोपाल, मनीष दुबे, नीलेश गर्ग, गंगा गर्ग, अशद खान, मनीष दुबे, सुनिता पटेल, हर्षिता, नरेन्द्र मालवीय, गरिमा राठौर, अवधेेश सिंह, निशा, रजनी सागर, अरुणा कुशवाहा, प्रदीप भावसार, राजेश परमार, डाक्टर अकरम खान, डाक्टर अमृता श्रीवास्तव, श्रीमती अनीता मिश्रा, रामेश्वर मुकाती, डाक्टर देवेंद्र राठौर, डाक्टर रूही दुबे, जेनिफऱ इक्का, शिला सिंह, कामिनी पवार, अंजलि कुर्मी, उमा वर्मा, अंजना राठौर, गौरा नरवरिया, नेहा ठाकुर सहित इच्छावऱ ब्लॉक के संविदा कर्मी बड़ी सं या में उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved