• img-fluid

    लगातार छठे दिन घटा डीजल का भाव, पेट्रोल भी हुआ सस्‍ता

  • September 22, 2020

    नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में तेजी के बावजूद तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में मंगलवार को कटौती की है। तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती लगातार छठे दिन की है। वहीं, पेट्रोल की कीमत भी 8 पैसे प्रति लीटर घटाया है।

    इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत घटकर क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये, और 82.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 71.28 रुपये, 77.74 रुपये, 76.72 रुपये और 74.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

    इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत घटकर नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत घटकर क्रमश: नोएडा में 71.69 रुपये, रांची में 75.43 रुपये, लखनऊ में 71.61 रुपये और पटना में 76.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

    इस महीने डीजल 2.28 रुपये हुआ सस्ता

    उल्‍लेखनीय है कि बीते जुलाई माह के मुकाबले 3 सितम्‍बर से डीजल की कीमत रह-रह कर घट रहा है, जिसकी वजह से आज तक इसमें 2.28 रुपये प्रति लीटर की कमी आ चुकी है।

     

    मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

    भोपाल –
    पेट्रेल – 88.70 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.72 रुपये प्रति लीटर

    इंदौर –
    पेट्रेल – 89.10 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 79.26 रुपये प्रति लीटर

    ग्वालियर –
    पेट्रेल – 88.80 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.96 रुपये प्रति लीटर

    जबलपुर –
    पेट्रेल – 88.74 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.93 रुपये प्रति लीटर

    उज्जैन –
    पेट्रेल – 89.08 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 79.23 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    एमसीयू के नये परिसर में बनेगा राष्ट्रीय मीडिया संग्रहालय : प्रो. केजी सुरेश

    Tue Sep 22 , 2020
    भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने बिशनखेड़ी में तैयार हो रहे नये परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं एवं वातावरण उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश गृह निर्माण मंडल के अधिकारियों को दिए हैं। नये परिसर में राष्ट्रीय मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved