• img-fluid

    लगातार दूसरे दिन सस्‍ता हुआ डीजल, पेट्रोल का भाव स्थिर

  • September 05, 2020

    नई दिल्‍ली। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन डीजल की कीमत में कटौती की है। डीजल की कीमत में शनिवार को 13 पैसे की कटौती की है। हालांकि पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक देश के चारों महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 73.27 रुपये, 79.81 रुपये, 78.58 रुपये और 76.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 82.08 रुपये, 88.73 रुपये, 85.04, और 83.57 रुपये प्रति लीटर है।

    इसके अलावा देश के अन्‍य शहर में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: नोएडा में 73.59 रुपये, जबकि रांची में 77.48 रुपये, लखनऊ में 73.49 रुपये और पटना में 78.47 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 82.36 रुपये, रांची में 81.52 रुपये, लखनऊ में 82.26 रुपये और पटना में 84.64 रुपये प्रति लीटर है।

     

    मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

    भोपाल –
    पेट्रेल – 89.75 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.09 रुपये प्रति लीटर

    इंदौर –
    पेट्रेल – 89.77 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.13 रुपये प्रति लीटर

    ग्वालियर –
    पेट्रेल – 89.72 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.07 रुपये प्रति लीटर

    जबलपुर –
    पेट्रेल – 89.80 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.62 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    पुलिसवाला महिला फल विक्रेता को बोला तुझे उठा ले जाऊंगा

    Sat Sep 5 , 2020
    इंदौर। आज सुबह महू नाके के समीप फल वालों ने जमकर आक्रोश जताते हुए फल सडक़ पर फेंक दिए। उनका आरोप है कि वे एक पुलिसवाले की उगाही से परेशान हैं। विरोध करने वालों में मौजूद जितेंद्र का आरोप है कि छत्रीपुरा थाने में पदस्थ सतेंद्र नामक पुलिसकर्मी महू नाके पर फल का ठेला लगाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved