उज्जैन । मप्र जनअभियान परिषद (MP Public Campaign Council) अंतर्गत “मैं कोरोना वालेंटियर” अभियान के तत्वाधान में संस्था संकल्प समर्थ ऑर्गेनाईजेशन (Organization Resolution Samarth Organizations) द्वारा वार्ड 40 में सर्वे कर वेक्सीनेशन स्टाफ (Vaccination staff) से समन्वय किया गया। संस्था की टीम द्वारा लगभग 40 लोगों का वेक्सीनेशन करवाया गया।
गायत्री परिवार से कोरोना वॉरियर संध्या पुरोहित द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को आवश्यक सामग्री चाय, नाश्ता एवं दवाई, खाना, ब्रेड उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही मरीजों के परिजनों का मनोबल भी बढाया जा रहा है और साथ ही आमजन को वेक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचाया एवं वेक्सीनेशन करवाया। बिना मास्क घूमते, आवश्यक दूरी नहीं रखने पर ‘रोको टोको’ अभियान तहत मास्क लगाने एवं दूरी बनाये रखने हेतु सतत आग्रह किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved