img-fluid

मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान के तहत निरन्तर जन-जागरूकता की जा रही है

May 11, 2021

उज्जैन । मप्र जनअभियान परिषद (MP Public Campaign Council) अंतर्गत “मैं कोरोना वालेंटियर” अभियान के तत्वाधान में संस्था संकल्प समर्थ ऑर्गेनाईजेशन (Organization Resolution Samarth Organizations) द्वारा वार्ड 40 में सर्वे कर वेक्सीनेशन स्टाफ (Vaccination staff) से समन्वय किया गया। संस्था की टीम द्वारा लगभग 40 लोगों का वेक्सीनेशन करवाया गया।
गायत्री परिवार से कोरोना वॉरियर संध्या पुरोहित द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को आवश्यक सामग्री चाय, नाश्ता एवं दवाई, खाना, ब्रेड उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही मरीजों के परिजनों का मनोबल भी बढाया जा रहा है और साथ ही आमजन को वेक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचाया एवं वेक्सीनेशन करवाया। बिना मास्क घूमते, आवश्यक दूरी नहीं रखने पर ‘रोको टोको’ अभियान तहत मास्क लगाने एवं दूरी बनाये रखने हेतु सतत आग्रह किया जा रहा है।



संस्था दिव्यांग फाउंडेशन से कोरोना वालेंटियर एवं वीरेन्द्र चौरडिया द्वारा वार्ड के लोगों में वेक्सीन लगवाने के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। संस्था ‘हम स्वस्थ तो उज्जैन स्वस्थ’ की मुहिम पर कार्य कर रही है एवं संस्था के प्रमोद मोबिया एवं संजय द्वारा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए दिव्यांगजनों की परिस्थिति जानकर उनकी समस्याओं का हल करने का प्रयास किया गया।
राज्य आनंद संस्थान से कोरोना वालेंटियर प्रवीण जोशी एवं सीपी जोशी द्वारा संक्रमित परिवारों के बीच जाकर कोविड-19 की सभी गाईड लाइन का पालन करते हुए उनसे कुशलक्षेम पूछी तथा मास्क, हैंडवॉश, सेनीटाईजर, फल आदि प्रदाय किये गये। वार्ड-9 में कोरोना वालेंटियर आशा सेन एवं सोनू सोलंकी द्वारा वेक्सीनेशन हेतु घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Share:

सरकारी बाल देखभाल केंद्रों में रहने वाले बच्चों को मिलेगी विशेषज्ञों से चिकित्सीय सलाह

Tue May 11 , 2021
नई दिल्ली। देश के 2000 बाल गृहों में रह रहे बच्चों को देश के जाने माने विशेषज्ञों से चिकित्सीय परामर्श मिल सकेगा। महिला व बाल विकास मंत्रालय ने इसके लिए इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स का सहयोग लिया है। इस संस्था के देश भर में 30,000 से ज्यादा डॉक्टर्स हैं जो सप्ताह में 6 दिन टेलिफोन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved