इंदौर। शहर के निजी अस्पताल (private hospital) में भर्ती खरगोन के उत्पात में घायल शिवम (Shivam) की हालत में लगातार तेजी से सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि परिजन चाहें तो हम उसे डिस्चार्ज कर सकते हैं।
रामनवमी के जुलूस के दौरान हुए उत्पात में घायल शिवम का अस्पताल में 12 दिनों से इलाज जारी है। सिर के ऑपरेशन के बाद उसकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। चोट लगने के कारण सिर के अंदरूनी हिस्से में खून के थक्के जम गए थे, जिसके कारण शिवम के कोमा में जाने का खतरा बढ़ गया था, मगर डॉक्टरों द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद उसकी हालत में बड़ी तेजी से सुधार नजर आ रहा है। शिवम के परिजन सचिन पंड्या ने बताया कि ऑपरेशन के बाद भी शिवम का बायां हाथ व बायां पैर काम नहीं कर रहा था, मगर अब उनमें धीरे-धीरे मूवमेंट होने लगा है। परिजनों के अनुसार डॉक्टरों का कहना है कि शिवम की हालत में सुधार की रफ्तार को देखते हुए हम उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करने की स्थिति में आ चुके हैं। परिजन चाहें तो हम उसे डिस्चार्ज कर सकते हैं, मगर परिजनों का कहना है कि एक-दो दिन और देखने के बाद ही छुट्टी कराएंगे।
गौरतलब है कि उत्पात में घायल 16 वर्षीय शिवम के पूरे इलाज का खर्च शिवराज सरकार उठा रही है। मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं शिवम के परिवार से फोन पर लगातार उसकी जानकारी ले रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved