img-fluid

लगातार आठवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर

August 08, 2020

नई दिल्ली। अगस्त त्योहारों का महीना है, इस महीने बकरीद, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, और तीज जैसे कई बड़े त्योहार आ रहे हैं। ऐसे में आम आदमी का खर्चा इस महीने काफी ज्यादा होने वाला है। जो कि उसकी चिंता बढ़ा रहा है। इस बीच आम आदमी के लिए राहत की खबर ये है कि लगातार कई दिनों से तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों को नहीं बढ़ा रही हैं। जयपुर, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, पटना, रांची, लखनऊ, चंडीगढ़ और नोएडा समेत देशभर में पेट्रोल के दाम लगातार 40वें दिन और डीजल का 8वें दिन भी स्थिर रहे।

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल की कीमत 73.56 रुपये प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.05, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 77.06, 80.11 और 78.86 रुपये है. जबकि बेंगलुरु में पेट्रोल 83.11 रुपये प्रति लीटर डीजल 77.88 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आज भी बिक रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

इस योजना में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, मिलेगा 10 हजार का कर्ज

Sat Aug 8 , 2020
नई दिल्ली। लॉकडाउन और कोरोना के कारण रेहड़ी-पटरी, ठेले या सड़क किनारे दुकान चलाने वाले लोगों को काफी नुकसान हुआ है। इन लोगों के सामने रोजगार की समस्या आ खड़ी हुई है। ऐसे में इन लोगों की परेशानी को कम करने के लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10,000 रुपये तक का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved