• img-fluid

    लगातार आठवें दिन बढ़त पर बंद हुआ घरेलू बाजार , सेंसेक्स 46 हजार के पार

    December 09, 2020

    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन तेजी दर्ज की गई।

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 494.99 अंक की बढ़त के साथ 46,103.50 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 136.15 अंक ऊपर 13,529.10 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों का यह हाइएस्ट लेवल है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 181.54 अंक ऊपर 45,608.51 पर और निफ्टी 37.20 अंक ऊपर 13,392.95 पर बंद हुआ था।

    बाजार की बढ़त को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और बैंकिंग शेयरों ने नेतृत्व किया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 186 अंक ऊपर 22,803 पर और निफ्टी बैंक इंडेक्स 447 अंकों की बढ़त के साथ 30,709 पर बंद हुआ है। बाजार में तेजी की वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 182.92 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

    बाजार में तेजी की प्रमुख वजह :

    एशियाई बाजारों में तेजी:

    एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स और हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स में शानदार तेजी दर्ज की गई।

    अमेरिका में वैक्सीन अप्रुवल: अमेरिका में ड्रग रेगुलेटर द्वारा जारी नए दस्तावेजों में फाइजर द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन सुरक्षित कहा गया है। इससे अनुमान है कि जल्द ही वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रुवल मिल सकती है। इसके अलावा अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने मंगलवार को 916 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज का प्रस्ताव पेश किया।

    दिग्गज शेयरों में तेजी:
    घरेलू बाजार में दिग्गज शेयर जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के शेयरों में शानदार बढ़त से बाजार की बढ़त को मजबूती मिली।

    नो डील ब्रेक्जिट?:

    ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं हो सका तो जैसे हालात पहले थे, वैसे ही बने रहेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सरकार ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए 1584 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

    Wed Dec 9 , 2020
    नई दिल्ली। सरकार ने देश में रोजगार बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को मंजूरी दी है। मौजूदा वित्त वर्ष में इस पर 1584 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 2020-23 के स्कीम पीरियड के दौरान इस योजना पर कुल 22,810 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस स्कीम से 58.5 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved