नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस((corona virus) के नए मामलों में लगातार कमी का दौर जारी है। दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 570 नए मामले आए तथा चार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। साथ ही शहर में संक्रमण दर 1.04 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 570 में से 92 मरीज़ इस हफ्ते के शुरू के हैं जिनकी सूचना शनिवार को आईसीएमआर पोर्टल पर डाली गई है।
इस संबंध में बताएं कि रविवार शाम में जारी बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले कोविड-19 के लिये 54,614 नमूनों की जांच की गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 730 मरीज़ संक्रमण से उबरे हैं। उसमें कहा गया है कि दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2545 है।
इससे पहले शनिवार को कोरोना के 635 नए मामले आए और 791 मरीज ठीक हुए थे। राहत की सबसे बड़ी बात यह है कि दिल्ली में तीसरी लहर में कोरोना से मरीजों के ठीक होने की 99.20 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं 24 घंटे में कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved