img-fluid

देखिए नाखूनों पर ब्लैक वाईट कलर का काम्बिनेशन कितना खूबसूरत लगता

October 02, 2020

लड़कियों के लिए हर एक चीज में फैशन ढूंढना कोई बड़ी बात नहीं है. कोई भी चीज हो लड़कियां उसमें फैशन ढ़ूंढ ही लेती हैं। अब फुर्सत समय में लोग घर पर काफी बोर भी हो रहे हैं। आप घर पर है तो आप ये आसान नेल आर्ट ट्राय कर सकते हैं नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाते हुए तो आपने सभी लड़कियों को देखा होगा पर अब आप इन डिजाइन को देखिए जो देखने में कैसे लगते है और आपको इसे अपनाना है या नहीं ये आपको खुद तय करना होगा।

ये डिजाइन देखिए ब्लैक वाईट कलर का काम्बिनेशन कितना खूबसूरत लगता है ये लगाने में भी काफी आसान है इसको आप घर पर ही लगा सकते हैं. पहले आप बेस वाटर नेल पॉलिश लगा लें उसके बाद नेल की आगे की साइड ब्लैक कलर की एक लाइन बना लें फिर उसके आगे वाईट कलर का लुक दें और एक डाइमंड चिपका लें इससे आपके नेल्स काफी खूबसूरत लगेंगे।

पिंक वाईट लुक
आप इस तरह से पिंक वाईट लुक भी खुद को दे सकते हैं. ये देखने में काफी आसान है और लगाने में भी। इस तरह का डिजाइन बनाने के लिए आप हेयर क्लिप का प्रयोग करें।

सिंपल लुक
आप सिंपल नेल पॉलिश भी लगा सकते हैं किसी भी कलर का जोकि आपके घर में लॉकडाउन की स्थिति मौजूद हो। उस लुक को थोड़ा आकर्षण भरा बनाने के लिए नेल का कार्नर में एक डॉयमंड चिपका लें।

Share:

IPL 2020ः 20वें ओवर में स्पिनर को देख मुंह में पानी आ गयाः हार्दिक पंड्या

Fri Oct 2 , 2020
अबू धाबी। गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 48 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे मुंबई के ऑलराउंडर और सबसे अनुभवी खिलाड़ी केरॉन पोलार्ड । उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. बैटिंग के मोर्चे पर पोलार्ड का बखूबी साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved