भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,222 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में आज कोरोना (Corona) से तीन मरीजों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर शाम अपने कोविड-19 बुलेटिन में दी है।
बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 3,452 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 28 हजार 873 हो गई है। बता दें कि एक दिन पहले यहां 1760 नये संक्रमित मिले थे। बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 60,402 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1,222 पॉजिटिव और 59,180 निगेटिव पाए गए, जबकि 270 सेम्पल रिजेक्ट हुए।
पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 2.0 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 287, इंदौर-141, जबलपुर-62, बालाघाट-23, छतरपुर-32, छिंदवाड़ा-37, दमोह-24, देवास-32, नर्मदापुरम-49, खरगौन-37, नरसिंहपुर-27, रायसेन-30, सागर-35, सीहोर-35, सिवनी-72, शिवपुरी-27 के अलावा तीन जिलों में शून्य और शेष में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, जबलपुर और विदिशा के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,700 हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 70 लाख 25 हजार 621 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,28,873 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 10,03,477 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 3,452 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 16,929 से घटकर 14,696 रह गई। इधर, प्रदेश में 15 फरवरी को शाम छह बजे तक एक लाख, 05 हजार 497 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 26 लाख, 03 हजार, 478 डोज लगाई जा चुकी है।