• img-fluid

    एमपी में बागियों को मनाने का सिलसिला जारी, जबरदस्ती पैर छूते दिखें कांग्रेस प्रत्‍याशी

  • November 02, 2023

    नई‍ दिल्‍ली (New Dehli)। भोपाल (Bhopal)की हुजूर सीट पर पूर्व विधायक जितेंद्र डागा (Former MLA Jitendra Daga)से मिलने बुधवार शाम को कांग्रेस के प्रत्याशी (congress candidate)नरेश ज्ञानचंदानी पहुंचे तो जितेंद्र डागा उस समय असहज (uncomfortable)हो गए जब ज्ञानचंदानी उनके मना करने के बावजूद (Despite)पैर छूने की जिद पर अड़ गए. डागा द्वारा कई बार मना करने के बावजूद ज्ञानचंदानी नहीं मानें और उनके पैर पड़े.


    मध्य प्रदेश में टिकट वितरण के बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी में बागियों और रूठों को मनाने का सिलसिला जारी है. दोनों दलों के नेता बागियों की मान मनोव्वल कर नामांकन वापस लेने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में भोपाल की हुजूर सीट पर पूर्व विधायक जितेंद्र डागा से मिलने बुधवार शाम को कांग्रेस के प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी पहुंचे तो जितेंद्र डागा उस समय असहज हो गए जब ज्ञानचंदानी उनके मना करने के बावजूद पैर छूने की जिद पर अड़ गए. डागा द्वारा कई बार मना करने के बावजूद ज्ञानचंदानी नहीं मानें और उनके पैर पड़े.

    इसके पहले बीजेपी विधायक और हुजूर से बीजेपी प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा भी जितेंद्र डागा को मनाने पहुंचे थे और उन्हें बीजेपी के पाले में लाने की कोशिश करते दिखे. दरअसल, जितेंद्र डागा इस सीट से विधायक रह चुके हैं और क्षेत्र के कद्दावर नेता भी है. इस चुनाव में भी वह दावेदारी ठोक रहे थे लेकिन कांग्रेस ने यहां से नरेश ज्ञानचंदानी को उम्मीदवार बना दिया जिसके बाद डागा ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर दिया है.

    नामांकन के आखिरी दिन सिंधिया ने सपा प्रत्याशी को बीजेपी में वापस शामिल करा दिया था. सिंधिया समर्थक भक्ति तिवारी ने एक बार फिर से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. टिकट न मिलने से नाराज भक्ति तिवारी ने बीजेपी छोड़ दी थी. भक्ति तिवारी 2020 में सिंधिया के साथ बीजेपी में आए थे. इस बार बीजेपी ने उनको टिकिट नहीं दिया तो वे सपा में शामिल हो गए और खरगापुर विधानसभा सीट से टिकिट हासिल कर लिया. लेकिन नामांकन के आखिरी दिन वह फिर से बीजेपी में शामिल हो गए।

    Share:

    सेम सेक्स मैरिज: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर, नहीं मिली थी कानूनी मान्यता

    Thu Nov 2 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने सेम सेक्स मैरिज (same sex marriage)को कानूनी मान्यता देने से इनकार (denied)कर दिया था. इसके फैसले (decisions)के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन (decisions)दायर की गई है ।सेम सेक्स मैरिज (समलैंगिक विवाह) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है. SC के फैसले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved