• img-fluid

    शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला थमा, निफ्टी 14150 के नीचे हुआ बंद

  • January 06, 2021

    नई दिल्ली। बाजार में पिछले 10 सत्र से जारी बढ़त का सिलसिला आज थम गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज स्टॉक्स में आई मुनाफावसूली से शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ है। बुधवार को सेंसेक्स 264 अंक की गिरावट के साथ 48174 के स्तर पर और निफ्टी 53 अंक की गिरावट के साथ 14146 के स्तर पर बंद हुआ है।

    सेंसेक्स में इससे पहले लगातार 10 सत्र में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी 9 सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ और एक सत्र में पिछले स्तरों पर बंद हुआ, यानि निफ्टी में पिछले 11 सत्र में पहली बार नुकसान देखने को मिला है। आज के कारोबार में मेटल में बढ़त जारी रही, वहीं दूसरी तरफ एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में गिरावट दर्ज हुई।

    विदेशी संकेतों के बाद आज हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली, जिसकी वजह से प्रमुख इंडेक्स शुरुआती बढ़त गंवा कर लाल निशान में बंद हुआ। आज आईटीसी 2.86 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.64 फीसदी, टीसीएस 1.27 फीसदी, एचडीएफसी 0.61 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं पावरग्रिड में 4.34 फीसदी, भारतीएयरटेल 2.28 फीसदी और ओएनजीसी 2.11 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

    आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर में देखने को मिली है। आज इंडेक्स 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं रियल्टी सेक्टर में 0.71 फीसदी की तेजी रही है। बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स में 0.24 फीसदी की और एनर्जी सेक्टर में 0.16 फीसदी की बढ़त रही। दूसरी तरफ आईटी सेक्टर इंडेक्स 1.36 फीसदी और एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। फार्मा सेक्टर में आज 0.37 फीसदी की गिरावट रही है।

    Share:

    गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्थरबाजों को चेतावनी देते हुए कही ये बड़ी बात

    Wed Jan 6 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सूबे में पिछले दिनों में हुई पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम समाज को तोड़ने वाली ताकत को कतई पनपने नहीं देंगे। बताते चले कि प्रदेश में पिछले दिनों में नीमच, उज्जैन और मंदसौर में पत्थरबाजी की घटनाएं हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved