• img-fluid

     America में corona से मौत का सिलसिला जारी, 5.42 लाख से अधिक लोगों की मौत

  • March 22, 2021

    वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.42 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

    अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.98 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,42,343 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,98,16,688 हो गयी है।


    अमेरिका का कैलिफोर्निया,न्यूयाॅर्क और न्यूजर्सी प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 57,502 लोगों की मौत हो चुकी है। वही न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,426 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास में इसके कारण 47,346 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 32,742 लोगों की जान गई है।

    इसके अलावा यदि यहां बड़े राज्‍यों की बात करें तो न्यूजर्सी में 24,174 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। मिशीगन में 16,906, मैसाचुसेट्स में 16,867 तथा जार्जिया में कोरोना से 18,530 लोगों की मौत हुई है। वहीं बतादें कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

    Share:

    विद्रोहियों को खत्‍म करने सीरिया सरकार ने Hospital पर कर दिया हमला, 6 मरीजों की मौत

    Mon Mar 22 , 2021
    बेरूत। सीरिया सरकार(Syrian Government) ने विद्रोहियों के कब्जे (Rebel occupation) वाले अतारेब कस्बे (Atareb town) में एक अस्पताल पर गोलेबारी(Hospital bombing) की जिसमें एक बच्चे समेत कम से कम छह मरीजों की मौत (6 patients died) हो गई। इस हमले में कई स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए। हमले के बाद अस्पताल को बंद करना पड़ा। बचावकर्मियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved