• img-fluid

    Bitcoin में तेजी का सिलसिला, 21.67 लाख रुपए हुई एक बिटकॉइन की कीमत

    December 31, 2020

    मुंबई। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में तेजी का सिलसिला नहीं थम रहा है। बिटकॉइन रोज नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है। साल 2020 के आखिरी दिन क्रिप्टोकरेंसी 29,000 डॉलर के पार निकल गया। दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Binance पर गुरुवार को कारोबार के दौरान यह 29.292 डॉलर के हाई पर पहुंच गया।

    केवल दिसंबर में इसमें 50 फीसकी की तेजी दर्ज की गई है। मई 2019 के बाद किसी महीने में यह सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। क्रिप्टोकरेंसी में तेजी से एक बिटकॉइन की कीमत 21,67 लाख रुपए हो गई है। बिटकॉइन इंटरनेट की दुनिया की वर्चुअल करेंसी है। इसका इस्तेमाल हर जगह कर सकते हैं, बस इसे छू नहीं सकते। अपने देश की करेंसी के हिसाब से इसे कनवर्ट किया जा सकता है। इसे बैंक अकाउंट में डालकर अपने देश की करेंसी में बदला जा सकता है।

    क्यों आ रही है बिटकॉइन में तेजी : भारत में लगभग 50-60 लाख बिटकॉइन यूजर्स हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में बिटकॉइन की कीमतें और बढ़ सकती है। डिजिटल करेंसी बिटकॉइन में बीते अक्टूबर से निवेश काफी बढ़ा है। आलम यह है कि अक्टूबर के मध्य में बिटकॉइन की कीमत 19,462 डॉलर के उच्चतम स्तर पर जा पहुंची थी जो अब बढ़कर 29,000 डॉलर के पार पहुंच गई है। बिटकॉइन समेत दूसरी डिजिटल करेंसी की लोकप्रियता बढ़ने के कारण सोने में जो मौजूदा गिरावट देखी जा रही है।

    बिटकॉइन का मार्केट कैप 500 अरब डॉलर के पार : क्रिप्टोक्यरेंसी किंग बिटकॉइन मार्केट कैप से हिसाब से अब दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय सेवा है और इसने वीजा को पीछे छोड़ दिया है। Companiesmarketcap के मुताबिक, बिटकॉइन का मार्केट कैप 508।97 अरब डॉलर है, जो Visa के मार्केट कैप 460.06 अरब डॉलर से ज्यादा है।

    3 साल में दिया 876 फीसदी तक रिटर्न : इस डिजिटल करेंसी ने निवेशकों बंपर रिटर्न दिया है। साल 2020 में जहां 271 फीसदी का रिटर्न मिला है। साल 2017 में कीमतें 3,000 डॉलर तक गिरने के बाद क्रिप्टोकरेंसी ने तीन साल में 876 फीसदी तक रिटर्न दिया है। बिटकॉइन इंटरनेट की दुनिया की वर्चुअल करेंसी है। इसका इस्तेमाल हर जगह कर सकते हैं, बस इसे छू नहीं सकते। अपने देश की करेंसी के हिसाब से इसे कनवर्ट किया जा सकता है। इसे बैंक अकाउंट में डालकर अपने देश की करेंसी में बदला जा सकता है।

    Share:

    आईएसएल-7 : सुपर-सब पंडिता और एंगुलो ने गोवा की दिलाई रोमांचक जीत

    Thu Dec 31 , 2020
    गोवा। सुपर-सब इशान पंडिता और फिर करिश्माई विंगर इगोर एंगुलो द्वारा अंतिम 10 मिनट में किए गए गोलों की मदद से एफसी गोवा ने बुधवार रात हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के 43वें और इस साल के अंतिम मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 2-1 से हरा दिया। इस मुकाबले के 86वें मिनट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved