img-fluid

Bigg Boss 17 के प्रीमियर में सलमान के सामने भिड़े कंटेस्टेंट

October 16, 2023

मुंबई (Mumbai)। बिग बॉस 17 (bigg boss 17) में कई पुराने रिकॉर्ड टूटने वाले हैं। ये सीज़न और भी रोमांचक होने वाला है। बिग बॉस के 17वें सीजन में कई ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी, जो पहले कभी नहीं देखी गईं। फिलहाल इस शो का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच बिग बॉस 17 के प्रीमियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में दो प्रतियोगी घर में प्रवेश करने से पहले झगड़ते नजर आ रहे हैं।

इस प्रीमियर में सलमान एक बार फिर अपने स्वैग में एंट्री करते नजर आएंगे। इसके बाद घर में एंट्री से पहले सलमान के सामने ही दो कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई हुई। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। उनकी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।



बिग बॉस 17 का यह वीडियो एक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो में सलमान स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं। उनके दो कंटेस्टेंट खड़े नजर आ रहे हैं। ये दोनों ही कंटेस्टेंट एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक लड़की कहती दिख रही है, “मैं बिल्कुल नहीं चाहती कि तुम मेरी जिंदगी में वापस आओ।” जिस पर पुरुष प्रतियोगी जवाब देता है, “मैं आपकी जिंदगी में वापस नहीं आना चाहता।” इसके बाद सलमान कहते हैं, “अरे बापरे बाप..”

हाल ही में बिग बॉस 17 के घर का वीडियो भी सामने आया है। इस साल बिग बॉस का घर तीन एपिसोड में देखने को मिलेगा। साथ ही कपल बनाम सिंगल की थीम भी होगी। कहा जा रहा है कि शो में 5 सिंगल प्रतियोगी और 4 जोड़ियां होंगी। प्रतियोगियों अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मनारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार के नाम सामने आ गए हैं। बिग बॉस 15 अक्टूबर से दर्शकों के सामने आएगा।

 

Share:

पति राज कुंद्रा के साथ ट्रोल हुईं Shilpa Shetty, जानिए वजह

Mon Oct 16 , 2023
मुंबई (Mumbai)। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (actress shilpa shetty) ने 90 के दशक में कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) इस वक्त चर्चा में हैं। अब राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर ‘यूटी69’ फिल्म 03 नवंबर को स्क्रीन पर आएगी। इस फिल्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved