• img-fluid

    तीन नंबर विधानसभा के दावेदारों ने शुरू की भोपाल-दिल्ली की दौड़

  • September 27, 2023

    • पूर्व विधायक नेमा ने भी जताई पुरानी सीट पर दावेदारी, चुनाव समिति के अध्यक्ष के सामने किया दावा, पिछले चुनाव में साढ़े तीन सौ वोटों से हारे थे चुनाव

    इन्दौर (Indore)। एक नंबर विधानसभा से कैलाश विजयवर्गीय का टिकट हो जाने के बाद उनके पुत्र आकाश के टिकट पर संशय के बादल नजर आ रहे हैं। इसको लेकर कई दावेदारों ने यहां से अपनी दावेदारी खुलेआम जताना शुरू कर दी है। इसी विधानसभा से विधायक रहे गोपीकृष्ण नेमा भी कल चुनाव समिति के पदाधिकारियों से भोपाल मिल आए।

    नेमा 2008 के चुनाव में मात्र साढ़े तीन सौ वोटों से हार गए थे और उसके बाद इस क्षेत्र से उषा ठाकुर और आकाश विजयवर्गीय विधायक रहे। कल नेमा ने चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री भूपेंद्रसिंह यादव, नरेंद्रसिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा से मुलाकात कर अपनी दावेदारी जताई। फिलहाल नेमा को प्रदेश कार्यालय में भी जवाबदारी दी गई है और वे संगठन प्रभारी भी हैं। इसके साथ ही इस सीट पर डॉ. निशांत खरे, गौरव रणदिवे, अखिलेश शाह ने भी दावेदारी ठोंक रखी है तो लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के पुत्र मिलिंद या मंदार का नाम भी यहां से चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तय नहीं है कि पार्टी आकाश को टिकट देगी या नहीं, फिर भी दावेदारों ने उठापटक शुरू कर दी है।

    Share:

    पटवारी की सांठगांठ से एक महीने में 2 बार बिक गई जमीन

    Wed Sep 27 , 2023
    खेत पर सोयाबीन खड़ी… मालिक को जानकारी नहीं और खेत बिक गया इंदौर (Indore)। महीनों से सोयाबीन की खेती कर रहे किसान को अपने ही खेत की बिक्री की कानोकान खबर नहीं लगी। एक महीने में दो बार जमीन का सौदा हो गया। खसरा नकल निकालने पहुंचे किसान के सामने खुलासा हुआ तो पैरों तले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved