• img-fluid

    चीन के गुआंगझोऊ में पुल से टकराया कंटेनर जहाज, हादसे में 2 लोगों की मौत

    February 22, 2024

    बीजिंग। चीन के गुआंगझोऊ शहर में बृहस्पतिवार को एक कंटेनर जहाज की टक्कर के बाद एक पुल का कुछ हिस्सा ढह गया। इससे दो लोगों की मौत हो गई। जबिक तीन अन्य लोग लापता हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस भयानक हादसे में पांच वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना हांगकांग के उत्तर-पश्चिम में लगभग 90 किलोमीटर दूर गुआंगझोऊ में हुई। बताया जा रहा है कि गुआंगझोऊ के नान्शा जिले में लिक्सिंशा पुल से तड़के एक खाली कंटेनर जहाज टकरा गया, जिससे पुल का एक हिस्सा ढह गया।


    बीजिंग न्यूज के अनुसार, जहाज के कैप्टन को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल दुर्घटना के कारण और हताहतों की संख्या की जांच जारी है। कंटनेर के टकराने के वक्त ऊपर पुल से एक बस गुजर रही थी, जो नदी में गिर गई। इसमें कितने लोग सवार थे, अभी तक कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं है। मौके पर बचाव और राहत दल काम कर रहे हैं। हालांकि गुआंगझोऊ बस कंपनी ने कहा कि जब उनकी बस पुल से नीचे गिरी तो उसमें केवल चालक सवार था।

    घटनास्थल पर बचाव दल मौजूद है, लेकिन अन्य हताहतों की संख्या अभी ज्ञात नहीं है। घटना के बाद पुल में बड़ी दरार के कारण इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। द्वीप पर मिंजियान गांव की ग्राम पार्टी के सचिव झोंग वेइहोंग ने संवाददाताओं से कहा कि निवासियों के लिए यात्रा करने के लिए नौका का विकल्प उपलब्ध है।

    Share:

    संदेशखाली में फिर भड़की हिंसा की आग, पुलिस के सामने भीड़ ने फूंक दी शेख शाहजहां के भाई की संपत्ति

    Thu Feb 22 , 2024
    डेस्क। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में गुरुवार दोपहर फिर तनाव उत्पन्न हो गया, जब गुस्साए ग्रामीणों ने फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख सिराजुद्दीन की संपत्ति को पुलिस की मौजूदगी में ही जला दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने संदेशखाली में एक स्थानीय खेल के मैदान पर भी कब्जा कर लिया, जिस पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved