img-fluid

आधा दर्जन से अधिक गांवों का नैनीताल से संपर्क कट गया किलबरी पंगूट मार्ग पर भूस्खलन से

June 27, 2023


नैनीताल । उत्तराखंड में (In Uttarakhand) नैनीताल के किलबरी पंगूट मार्ग पर (On Kilbury Pangut Road of Nainital) भूस्खलन से (Due to Landslide) आधा दर्जन से अधिक गांवों (More than Half a Dozen Villages) का संपर्क (Contact) नैनीताल से कट गया (Was Cut Off with Nainital) ।


भूस्खलन की चपेट में पेयजल लाइन भी आई है, जिससे अब क्षेत्र में पेयजल किल्लत देखने को मिल रही है। वहीं, भूस्खलन के दौरान जो वाहन मार्ग के दोनों तरफ फंस गए थे, वह अब जान हथेली पर रखकर सड़क पार करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय सड़क पर भूस्खलन हुआ, उस समय लोग ग्रामीण क्षेत्रों से फसल और दूध लेकर शहर आ रहे थे। गनीमत रही कि कोई वाहन इस दौरान घटना का शिकार नहीं हुआ। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

क्षेत्रीय सभासद भगवत रावत का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र की सड़कों में दरार पड़ रही थी। कई स्थानों पर सड़कों की बुनियाद पूरी तरह से खत्म हो चुकी थी। जिसे ठीक कराने के लिए उनके द्वारा कई बार प्रत्यावेदन लोक निर्माण विभाग समेत प्रशासन के अधिकारियों को दिया गया। लेकिन, अब तक उनके क्षेत्र की समस्या का समाधान नहीं हुआ। नतीजतन हल्की बारिश होते ही ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके चलते हजारों लोगों के जीवन पर असर पड़ा है।

Share:

उज्जैन में हो रहा 108 वर्षीय अखंड महामृत्युंजय महायज्ञ, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुआ शामिल

Tue Jun 27 , 2023
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में शिप्रा तट गंगा घाट (Shipra Beach Ganga Ghat) पर स्थित श्री मोन तीर्थ पीठ (Mon Tirth Peeth) पर विगत सात साल से प्रतिदिन भगवान के पूजन-अर्चन के साथ उनकी प्रसन्नता के लिए 108 वर्षीय अखंड महामृत्युंजय महायज्ञ किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved