img-fluid

गर्मियों में प्‍याज का सेवन सेहत के लिए बेहद गुणकारी, देता है कई गजब के फायदें

May 19, 2021

दोस्‍तों आज के समय में शायद ही ऐसा कोई घर हो जहां प्याज (Onion Benefits) का इस्तेमाल नहीं होता होगा । प्‍याज कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है । आमतौर पर किसी सब्जी का स्वाद बढ़ाना हो या फिर सलाद की प्लेट सजानी हो, दोनों ही चीजें प्याज का उपयोग किया जाता है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्याज का सेवन करने के कई जादुई फायदे होते हैं। प्याज कई बीमारियों (Diseases) को ठीक करने में भी रामबाण की तरह काम करती है। इतना ही नहीं कच्चे प्याज का सेवन करने से महिलाओं में स्तन कैंसर (Breast Cancer) के खतरे को कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं प्याज का सेवन करने के कुछ ऐसे ही गजब के फायदे।

किस समय करें कच्चे प्याज का सेवन
एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर प्याज को अगर रोजाना सुबह खाली पेट खाया जाए तो इससे आपका इम्यून सिस्टम भी मजबूत होगा और पाचन से जुड़ी बीमारियों से भी आपका शरीर बचा रहेगा। पकाने के बाद प्याज में मौजूद कुछ कम्पाउंड्स नष्ट हो जाते हैं इसलिए इसे कच्चा खाना ज्यादा फायदेमंद है।



प्याज में क्रोमियम (Chromium) भी पाया जाता है, जो शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को सही करता है और साथ शरीर में शुगर को और कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करता है। आपको बता दें कि कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) नियंत्रित रहने से हृदय स्वस्थ्य रहता है।

प्याज के सेवन से गैस की समस्या में भी काफी आराम मिलता है। इसके लिए प्याज के रस का एक चम्मच,1 लहसुन,थोड़ी सी अदरक, 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच पानी मिला लें। इसके मिश्रण को तैयार करें और दिन में एक बार सेवन करें। इससे गैस में आपको काफी राहत मिलेगी।

प्याज एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुणों (Antiseptic and anti-bacterial properties) से भरपूर होता है। प्याज का सेवन करने से सर्दी, खांसी, कान का दर्द, बुखार और त्वचा की समस्याओं में भी राहत मिलती है।

लाल प्याज में क्वेरसेटिन नाम का फ्लेवोनॉइड होता है, जो शरीर के विभिन्न हिस्सों में वसा के संचय को रोकने में मदद करता है।

प्याज फाइबर और प्री-बायोटिक्स का एक बड़ा स्रोत है, जो आंत के स्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक माना जाता है।

कच्चे प्याज को चबाने से मुंह के स्वाद को संतुलित करते हुए मसूड़ों के संक्रमण और मुंह के रोगों के खतरे को कम किया जा सकता है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। अगर आप पहले से किसी बीमारी से ग्रसित है तो सेवन करने से पहले डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

बाजार से गायब हुआ Black Fungus के इलाज में जरूरी इंजेक्शन, अब सरकार ने किया ये ऐलान

Wed May 19 , 2021
नई दिल्ली। देश के बाकी हिस्सों की तरह अब दिल्ली में भी ब्लैक फंगस (Black Fungus Cases Delhi) यानी म्यूकर माइकोसिस (Mucormycosis) के मरीज बढ़ने के साथ इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी (Amphotericin B) इंजेक्शन की मांग अचानक बढ़ गई है। इस वजह से बाजार में इसकी किल्लत हो गई है और मरीजों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved