• img-fluid

    सर्दियों में स्‍वस्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेंमंद है अदरक का सेवन, इन बीमारियों से बचानें में मददगार

  • December 10, 2020


    आप तो जानतें हैं कि सर्दियों के मौसम में होने वाली कई सामान्य बीमारियों जैसे गले में खराश होना, बार-बार जुकाम होना, ठंडी हवा से एलर्जी के कारण छीकें आना इत्यादि से बचने में अदरक बहुत मददगार होता है…

    अदरक एक प्रकार का कंद होता है। यानी इसे कंद (जमीन के अंदर उगनेवाली सब्जियां और फल) की श्रेणी में रखा जाता है। जैसे, शकरकंद, आलू, जिमीकंद इत्यादि। हालांकि अदरक एक प्राकृतिक औषधि और मसाला माना जाता है। भारत में लगभग हर घर में अदरक का उपयोग होता है। खासतौर पर चाय और मीठी चटनी तो अदरक के बिना अधूरी ही लगती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि क्यों सर्दियों में आपको हर दिन अदरक का सेवन करना चाहिए…

    सर्दी-जुकाम से बचाता है

    -अदरक अपने गुणों के आधार पर बहुत ही गर्म प्रकृति का होता है। साथ ही इसमें ऐटिबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज भी पाई जाती हैं। इसलिए यह ठंड के मौसम में होनेवाली खांसी और जुकाम से बचाता है।

    -जिन लोगों का गला बहुत अधिक सेंसेटिव होता है यानी ठंड या धूल के प्रति बहुत अधिक संवेदनशील होता है, उन्हें तो हर दिन और हर मौसम में सीमित मात्रा में अदरक का सेवन करना चाहिए। इससे गले में खराश, दर्द और सूजन की समस्या नहीं होगी। ज्यादातर लोग नहीं जानते अमरूद के पत्तों के उपयोग का यह तरीका

    मौसमी बीमारियों से बचाता है अदरक का उपयोग

    शरीर के दर्द से राहत दिलाए

    -अदरक एक नैचरल पेनकिलर है। यदि आपको शरीर में दर्द, थकान और आलस का अनुभव हो रहा हो तो आप दूध या चाय में अदरक का उपयोग कर इसका सेवन कर सकते हैं।

    -अदरक में प्राकृतिक रूप से एनाल्जेसिक पाया जाता है, जो एक दर्द निवारक है। इसलिए बदन दर्द, सिरदर्द, थकान और आलस दूर करने में अदरक महत्वपूर्ण प्रभाव दिखाता है। टेस्ट बड्स को शांत करेगा मूली का जूस, बुखार नहीं आएगा और बीपी नियंत्रित रहेगा

    फ्लू और कोरोना को रोकने में प्रभावी

    -आयुष मंत्रालय भी कोरोना और मौसमी बीमारियों के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अदरक के उपयोग का सुझाव दे चुका है। क्योंकि अदरक में ऐंटिबैक्टीरियल, ऐंटिवायरल और ऐंटिफंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं

    -ये सभी खूबियां आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर आपको मौसमी बीमारियों जैसे वायरल और फ्लू से बचाती हैं। यहां तक कि अदर का सही प्रकार से नियमित सेवन आपके शरीर को कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता भी प्रदान करता है।

    इस तरह करें अदरक का उपयोग

    -चाय और दूध में अदरक का उपयोग करना हमारे देश में एक सामान्य बात है। आप सब्जी, चटनी और रायता बनाने में भी अदरक का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप अदरक को कद्दूकस करके या पीसकर उसका पेस्ट बनाकर उपयोग कर सकते हैं।

    -सूखे हुए अदरक को सौंठ कहते हैं। यदि आप गर्मी और बरसात में भी सीमित मात्रा में भोजन में अदरक का उपयोग करना चाहते हैं तो सौंठ के रूप में इसे स्टोर कर सकते हैं !

    नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुुुुुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैैंं इन्‍हें किसी प्रोफेेेेेेशनल डाक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी होने की स्थिति में डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।      

    Share:

    कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ

    Thu Dec 10 , 2020
    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 185 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 45,916.98 के स्तर पर नजर आ रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved