img-fluid

राजा भोपाल एयरपोर्ट पर मिलेगी शराब पीने की छूट!

June 11, 2022

  • इसी महीने शुरू होने जा रहा बिजनेस लाउंज

भोपाल। राजधानी स्थित राजा भोज एयरपोर्ट पर इसी माह बिजनेस लाउंज (एक्जीक्यूटिव लाउंज) खुल जाएगा। यात्री यहां नाश्ता, लंच एवं डिनर कर सकेंगे। भविष्य में यात्रियों को यहां शराब पीने की सुविधा भी मिल सकती है, इसके लिए आबकारी विभाग से अनुमति ली जाएगी। एयरपोर्ट पर शराब की दुकान खोलने का भी प्रस्ताव है। वर्तमान में एयरपोर्ट पर एक वीआइपी लाउंज बना है। इसका उपयोग केवल विशिष्ट व्यक्ति ही कर सकते हैं। उड़ान लेट होने या जरूरी बैठक होने पर इसका उपयोग किया जाता है। सामान्य यात्री इसका उपयोग नहीं कर पाते। एयरपोर्ट अथारिटी ने देश के प्रमुख हवाई अड्डों की तरह यहां पर भी अब एक्जीक्यूटिव लाउंज खोलने की अनुमति दी है। यहां यात्री शुल्क का भुगतान कर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। देश के कई बड़े बैंक एवं वित्तीय संस्थान अपने क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड पर खाताधारकों को साल में दो या तीन बार देश के किसी भी एयरपोर्ट पर बिजनेस लाउंज में नि: शुल्क लंच एवं डिनर लेने की सुविधा देते हैं। इसका लाभ भोपाल के यात्रियों को भी मिलेगा। दरअसल इसके लिए बैंक एवं संस्थान लाउंज का संचालन करने वाली कंपनियों के साथ एग्रीमेंट करती हैं। इन कंपनियों को पूरा भुगतान मिलता है, लेकिन यात्रियों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है। लाउंज के अंदर बफे सिस्टम भी रहेगा।


नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो से अनुमति लेंगे
एयरपोर्ट अथारिटी ने बिजनेस लाउंज के लिए जगह का आवंटन कर दिया है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की अनुमति मिलते ही इसका संचालन शुरू हो जाएगा। शराब की दुकान के लिए भी सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। एयरपोर्ट पर मसाज चेयर एवं बाडी मसाज स्पा सेंटर की स्थापना पहले ही की जा चुकी है। बच्चों के लिए चाकलेट स्टाल भी खोला जा रहा है।

एयरपोर्ट अथारिटी को होगा यह लाभ्र
एयरपोर्ट पर बिजनेस लाउंज खुलने से यात्रियों को तो सुविधा होगी ही एयरपोर्ट अथारिटी को भी बरसों से खाली पड़ी जगह का किराया मिलने लगेगा। अथारिटी की कामर्शियल शाखा ने एक निजी कंपनी को लाउंज के लिए जगह किराये पर दी है। एयरपोर्ट अथारिटी को इससे हर माह करीब सात लाख रुपये किराये के रूप में मिलेंगे।

सर्वे में रैंक सुधार होने की संभावना भी
हाल ही में ग्राहक संतुष्टि सर्वे में हमारे एयरपोर्ट को देश भर में 20 वां स्थान मिला। पिछले सर्वे में 28 वां स्थान था। एयरपोर्ट पर बिजनेस लाउंज होना सर्वे के लिहाज से बड़ी सुविधा माना जाता है, इस कारण अगले सर्वे में भोपाल की रैंक में सुधार होने की संभावना है।

Share:

बिगड़ती व्यवस्था के लिए अपराधी और सत्ता का गठजोड़ जिम्मेदार: कमलनाथ

Sat Jun 11 , 2022
भोपाल। भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून और शासन व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। छतरपुर में 4 साल की मृत बच्ची के लिए शव वाहन ना मिलने पर परिजनों को कंधे पर शव लेकर जाना पड़ता है। खरगोन में एंबुलेंस न मिलने से गर्भवती महिला को 3 किलोमीटर चारपाई पर रखकर पैदल ले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved