दोस्तों आप तो जानतें हैं कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस से निजात नहीं मिल पाया है। इसके लिए आवश्यक सावधानियां बरतनी जरूरी है। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी से लोगों में सेहत को लेकर जागरूकता बढ़ी है। इस वायरस के लक्षण फ्लू जैसे हैं। साथ ही कोरोना वायरस से अस्थमा, डायबिटीज, उच्च रक्त चाप, मोटापा के मरीजों को अधिक खतरा है। इसके लिए जरूरी है कि अपनी सेहत और खानपान पर विशेष ध्यान दें। अस्थमा फेफड़ों से संबंधित रोग है।
इस बीमारी में सांस लेने में तकलीफ होती है। अस्थमा होने के एलर्जी और आनुवांशिकता दो लक्षण हैं। अस्थमा को नियंत्रित करने में परेशानी होती है। डॉक्टर्स भी अस्थमा के मरीजों को कई चीजें नहीं खाने की सलाह देते हैं। अगर आपको नहीं पता हैं, तो आइए जानते हैं-
नमक
अति किसी भी चीज़ की अच्छी नहीं होती है। इसके लिए नमक का भी कम से कम सेवन करें। अत्यधिक नमक के सेवन से गले में सूजन होती है। इससे सांस लेने में तकलीफ बढ़ जाती है। इसके लिए डॉक्टर अस्थमा के मरीजों को नमक को सीमित मात्रा में सेवन करने की सलाह देते हैं।
अल्कोहल
शराब अथवा बियर का सेवन अस्थमा के मरीजों के लिए उचित नहीं होता है। इनमें सल्फाइट पाया जाता है, जिससे अस्थमा के मरीजों को अधिक खतरा रहता है। इसके लिए शराब और बियर का सेवन डॉक्टर से सलाह के बाद ही करें।
दूध
अस्थमा के मरीजों के लिए दूध भी नुकसानदेह हो सकता है। इससे खांसी, सांस लेने में तकलीफ और गले में घरघराहट हो सकती है। इसके लिए अस्थमा में दूध के सेवन से बचें।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved