• img-fluid

    ट्राई के नए वेब पोर्टल पर अब उपभोक्‍ता चुन सकेंगे मनपसंद चैनल

  • June 17, 2021

    नई दिल्‍ली। भारतीय दूरसंचार नियामक (TRAI) ने टीवी चैनल उपभोक्ताओं के लिए अपने पसंदीदा चैनल का चुनाव करना अथवा अपने सबस्क्रिप्शन पैक में संशोधन करना अब और आसान कर दिया है। TRAI ने अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए टीवी चैनल चयनकर्ता वेब पोर्टल लॉन्च किया है। यह उन उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद हैं जो स्मार्ट फोन की कमी के कारण चैनल सेलेक्टर एप का उपयोग करने में असमर्थ थे। चैनल चयनकर्ता ग्राहकों को अपने सब्सक्रिप्शन की जांच करने, उनके डीटीएच/केबल ऑपरेटर द्वारा मुहैया कराए गए सभी चैनल को देखने की सुविधा देता है।
    बता दें कि भारतीय दूरसंचार नियामक (TRAI) के इस नियम से उपभोक्ता इसके जरिए अपना मनपसंद चैनल चुन सकते हैं और जो नहीं देखना उन चैनलों को हटा सकते हैं। उन्हें एक ही कीमत में या कम कीमत में चैनलों / गुलदस्ते का सर्वोत्तम संयोजन मिल सकेगा।
    विदित हो कि टीवी चैनल सिलेक्टर एप को पिछले साल 25 जून को शुरू किया या था। इसके जरिए उपयोगकर्ता अपने सब्सक्रिप्शन में बदलाव कर सकते थे और अपने मनपसंद चैनल का भी चुनाव कर सकते थे। बाद में देखा गया कि उपयोगकर्ताओं को इसमें मुश्किलें आ रही थीं। इन असुविधाओं को दूर करने के मकसद से ही ट्राई ने नया टीवी चैनल सिलेक्टर वेब पोर्टल शुरू किया है। इसमें उपभोक्ताओं को मौजूद एप की सारी सुविधाएं होंगी।

    Share:

    भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका, टीएमसी में शामिल हो सकते हैं 25 विधायक और दो सांसद

    Thu Jun 17 , 2021
    कोलकाता। एक लोकोक्ति है, ‘सुबह का भूला शाम को घर आ जाए, तो उसे भूला नहीं कहते’। आजकल यह पश्चिम बंगाल की राजनीति में देखने को मिल रहा है। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद दल-बदल की राजनीति ने बंगाल की राजनीतिक सरगर्मी को तेज कर दी है। भाजपा में करीब चार साल बिताने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved