img-fluid

गर्मियों में इस एक शरबत का करें सेवन, झुर्रिया होंगी दूर, मिलेंगे ये गजब के फायदें

April 17, 2022

नई दिल्‍ली. गर्मियों(summer) में ठंडा होने के लिए लोग कोल्ड ड्रिंक पीते हैं, लेकिन इस बार कोल्ड ड्रिंक्स की जगह ठंडा बेल का शरबत पीएं. बेल का शरबत ना सिर्फ आपके बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि आपको कई अन्य हेल्थ बेनिफिट्स भी देता है. आइए इस आर्टिकल में बेल शरबत(vine syrup) पीने के फायदे जानते हैं.

Bel Sharbat Benefits: बेल शरबत पीने से मिलते हैं ये फायदे
न्यूट्रिशन एक्सपर्ट ने बेल शरबत के फायदे बताते हुए लिखा कि बेल शरबत पीने से गाल पर होने वाले मुंहासे, माथे की झुर्रियां और सफेद बालों(wrinkles and gray hair) की समस्या से बचाव किया जा सकता है. आइए बेल शरबत पीने के सभी फायदों के बारे में जानते हैं.


गर्मी में बेल का शरबत पीने से शरीर हाइड्रेट होता है और पानी की पूर्ति होती है. इसका सेवन ना के बराबर फैट के साथ मीठे की क्रेविंग खत्म करता है.

बेल के फल में विटामिन-सी, बीटा केरोटीन और कुछ हद तक विटामिन-बी होता है. जो सामान्य बीमारियों से बचाव करने में मदद करता है.

इस हेल्दी ड्रिंक का सेवन करने से शरीर डायरिया पैदा करने वाले खतरनाक बैक्टीरिया से बचाता है.

बेल शरबत से स्किन इंफेक्शन को दूर रखा जाता है, जिसमें फंगल और वायरल इंफेक्शन भी शामिल हैं.

कुछ रिसर्च के मुताबिक, बेल के फल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो कैंसर के खतरे को भी कम करने में भूमिका निभा सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

279 शोभा यात्राओं पर ड्रोन से रखी नजर

Sun Apr 17 , 2022
डेढ़ बजे तक गृह विभाग और पीएचक्यू के अफसर करते रहे निगरानी भोपाल। खरगोन दंगे के बाद त्यौहारों पर शांति बनाए रखने के लिए प्रदेश को हाईअलट पर रखा गया है। शनिवार को हनुमान जयंती पर प्रदेश भर में सैंकड़ों की संख्या में शोभा यात्राएं और भंडारों का आयोजन था। भारी भीड़ वाली 279 शोभा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved