नई दिल्ली. गर्मी के मौसम में पसीने और गर्मी की वजह से शरीर में पानी की कमी हो सकती है. शरीर में पानी की कमी की वजह से डिहाइड्रेशन (dehydration) की समस्या होती है. गर्मियों में कई लोगों को ये समस्या होती है जिससे बचने के लिए आप अपने खाने में कुछ वॉटर रिच फूड्स (water rich foods) को शामिल कर सकते हैं. ये पानी से भरपूर फल आपके शरीर में पानी की कमी को तुरंत पूरा कर सकते हैं और आपको एनर्जी से भरपूर भी रख सकते हैं. लेकिन अगर आप शरीर में हाइड्रेशन की समस्या को नजरअंदाज करें तो इससे चक्कर आना, थकान, बेहोश होना, मसल्स कैम्प, लो ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट का तेज होना जैसी समस्या हो सकती है. हेल्थ लाइन के मुताबिक, ऐसा होने से ऑर्गन फेलियर (organ failure) की समस्या भी हो सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि समर के मौसम में तो खासतौर पर हमें अपने शरीर में पानी की आपूर्ति को हर घंटे पूरा करते रहना चाहिए. यहां हम आपको कुछ ऐसे खाने की चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप गर्मी में खुद को आसानी से हाइड्रेट रख सकते हैं.
तरबूज
एक कप तरबूज (watermelon) में आधा कप पानी की मात्रा होती है. यही नहीं, इसमें फाइबर, विटामिन सी, विटामिन ई, मैग्नेशियम और कैलोरी भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो हमें तुरंत रीचार्ज होने में मदद करता है.
स्ट्रॉबेरी
स्ट्रॉबेरी में 91 प्रतिशत पानी की मात्रा होती है. जिस वजह से आप स्ट्रॉबेरी खाकर अपने शरीर में पानी की कमी को आसानी से पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें कई न्यूट्रिशनल वैल्यू भी होते हैं.
पीच यानी आडू
पीच (peach) में भरपूर मात्रा में पानी, फाइबर, विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट (Vitamins and Antioxidants) तत्व पाए जाते हैं जो डीहाइड्रेशन की समस्या को दूर रखने के अलावा सेहत को भी अच्छा रखने में सहायक है.
नारंगी
नारंगी में 88 प्रतिशत पानी की मात्रा होती है. इसके अलावा इसमें विटामिन सी और पोटैशियम पाया जाता है जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने में भी काफी फायदेमंद है.
खीरा
खीरा (Cucumber) में भी 95 प्रतिशत पानी की मात्रा होती है. इसके अलावा इसमें विटामिन के, पोटैशियम, मैग्नेशियम आदि भी भरपूर मात्रा में होता है.
दही
दही में 88 प्रतिशत पानी की मात्रा होती है. इसके अलावा इसमें भरपूर प्रोटीन, विटामिन्स और न्यूट्रिशन्स पाए जाते हैं जो कई तरह से हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. इसके अलावा आप टमाटर, लैटस, बेलपेपर, फूलगोभी, पत्ता गोभी, नारियल पानी, कॉटज चीस के सेवन से भी शरीर में पानी की कमी को पूरा कर सकते हैं.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच की पुष्टी नही करते हैं. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें .
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved